झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में राजीव गांधी मेधा सम्मान समारोह का आयोजन, कांग्रेस ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित

रांची में झारखंड कांग्रेस ने राजीव गांधी मेधा सम्मान समारोह के तहत इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मनित किया. जिसमें कांग्रेस के कई नेता मंत्री शामिल हुए और बच्चों का मनोबल बढ़ाया.

Rajiv Gandhi Medha Samman ceremony
Rajiv Gandhi Medha Samman ceremony

By

Published : Jul 28, 2022, 6:43 PM IST

रांची:राजधानी रांची के मोराबादी के मान्या पैलेस में गुरुवार को राजीव गांधी मेधा सम्मान समारोह (Rajiv Gandhi Medha Samman Ceremony) का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड कांग्रेस ने इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 1003 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित (Topper student honored) किया.

इसे भी पढ़ें:यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में झारखंड के सफल विद्यार्थियों को सरकार ने किया सम्मानित, सीएम ने सारथी योजना का किया ऐलान

कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रदीप यादव, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की सहित कई नेताओं ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि डिजिटल भारत का सपना पहली बार राजीव गांधी ने ही देखा और आज पूरी दुनिया देश की डिजिटल क्रांति का लोहा मान रहा है.

प्रतिभाशाली बच्चे देश के भविष्य: इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि ये प्रतिभाशाली बच्चे ही देश और राज्य के भविष्य हैं. इन्हीं में से कोई भविष्य में वैज्ञानिक, डॉक्टर, अधिवक्ता, अधिकारी, नेता आदि बनकर देश का नाम रोशन करेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अन्य जिलों और प्रखंडों में भी आयोजित होना चाहिए. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह राजीव गांधी के सपने साकार होने जैसा है.

छात्राओं ने कहा बढ़ता है मनोबल:आज जिन मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया उसमें से ज्यादातर ने बताया कि वह डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पुलिस अधिकारी आदि बनने के सपने रखते हैं लेकिन, कोई भी नेता नहीं बनना चाहता. आज सम्मानित किए जाने को बढ़िया कदम बताते हुए मेधावी छात्र छात्राओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से मनोबल बढ़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details