झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPCC ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित, आजादी की लड़ाई में योगदान को किया याद

झारखंड प्रदेश कांग्रेस (Jharkhand Pradesh Congress) मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों से संघर्ष करने की प्रेरणा मिलता है.

jharkhand-congress-honored-families-of-freedom-fighters
JPCC ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

By

Published : Aug 15, 2021, 12:17 PM IST

रांचीःझारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) कार्यालय में रविवार को महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस को लेकर समारोह (75th Independence Day Celebrations) का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई, सरकार शुरू करेगी कृषक पाठशाला

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले वीर सेनानियों को हमें नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज उनके त्याग और बलिदान की वजह से ही हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सेनानियों से मिलती है संघर्ष की प्रेरणा

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों से समाज के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आजाद भारत के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया, उनसे सीख लेने की जरूरत है.

आने वाले पीढ़ियां बलिदानों को रखे याद

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों को भूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित कर रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने पूर्वजों के संघर्षों को याद रखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी के निर्देश पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को चिनहित कर सम्मानित कर रहे हैं. कांग्रेस राजनीति पार्टी नहीं है, बल्कि एक सामाजिक पार्टी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details