रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने पंजाब निकाय चुनाव में पार्टी को मिली सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कृषि कानून के खिलाफ लोगों में जनाक्रोश है, उसका प्रारंभिक रूझान अभी पंजाब निकाय चुनाव में देखने को मिला है और आने वाले समय में जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां से बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा.
पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस को सफलता, जेपीसीसी ने कहा- कृषि कानून के खिलाफ जनाक्रोश का है नतीजा
पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिली है, जिसके बाद से कंग्रेस नेता काफी उत्साहित हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने पंजाब निकाय चुनाव के परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है,
इसे भी पढे़ं: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का केंद्र सरकार पर हमला, कहा-ट्रैक्टर रैली में 10 हजार से ज्यादा किसान जुटेंगे
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि बीजेपी नेता और केंद्र सरकार जिस किसान आंदोलन को एक छोटे से समूह का आंदोलन करार देकर आंदोलन के अस्तित्व को ही नकारने में लगे थे, उन्हें आज वहां के चुनाव परिणाम से झटका लगा होगा, पंजाब के अधिकांश निकाय क्षेत्रों में बीजेपी का सफाया हो चुका है, वहीं वर्षों तक एनडीए में शामिल रहने वाले आकाली दल को भी करारा झटका लगा है.
कृषि कानून को वापस लेने की मांग
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी नेता किसानों के आंदोलन को खालिस्तानी और विदेशी फंड से संचालित आंदोलन करार दे रहे थे, लेकिन पंजाब की जनता ने निकाय चुनाव के माध्यम से यह बता दिया है कि वह केंद्र सरकार बनाए गए तीन नए कृषि कानून का किसी कीमत पर समर्थन नहीं करती है और जब तक इन कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता, तब तक देश के अन्नदाता चुप नहीं बैठने वाले हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पंजाब के तरह ही आगामी कुछ महीने में देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी और मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी-एनडीए प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाएगी.