झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी झारखंड कांग्रेस, बूथ स्तर पर चलेगा अभियान - Ranchi news

कांग्रेस की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू की जा रही है. यह कार्यक्रम देश भर में 9 फरवरी से शुरू होगा. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है.

Jharkhand Congress
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी झारखंड कांग्रेस

By

Published : Jan 28, 2023, 8:29 AM IST

रांचीः झारखंड में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड कांग्रेस जुट गई है और ग्रामीण इलाकों पर ध्यान केंद्रित कर लोगों को जोड़ने में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दें.

यह भी पढ़ेंःCongress Meeting: रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस का होगा प्रत्याशी, 9 फरवरी से पार्टी करेगी हाथ जोड़ो यात्रा

प्रदेश कार्यालय में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की ओर से बैठक आयोजित की गई. जिलाध्यक्ष डाॅ राकेश किरण महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड प्रभारियों से कहा गया कि भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत हर गांव-टोला और बूथ स्तर तक पहुंचाना है.

प्रखंड प्रभारियों को संबोधित करते हुए रांची जिला अध्यक्ष डाॅ राकेश किरण महतो ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम एक जन संवाद कार्यक्रम है. यह अभियान लगातार दो महीनों तक चलेगा, जो प्रखंड और पंचायत स्तर पर होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के संदेश को डोर टू डोर पहंचाना है. इसके साथ ही मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों और कार्यकलापों की जानकारी लोगों को देना है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है. युवा बेरोजगार है, जिन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. इस मुद्दे को जोरशोर से उठाना है.

बैठक में डाॅ इलियास मजीद, प्रदेश सचिव खगेंद्र चंद्र महतो, रांची जिला प्रभारी महासचिव शिव कुमार भगत, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, प्रदेश सचिव गोपाल प्रसाद, डाॅ इलियास मजीद, संजय कुमार, जफर इमाम, अंजू, मिनू सिंह, रीता चैधरी, रश्मि चन्द्र पिंगुवा, गौरी शंकर महतो, अब्दूस सलाम, माधो कच्छप, किशोर नायक, चंदन बैठा, अफताब आलम, गुलजार अहमद, निशिकांत गंझू, ज्ञान अहीर, अशफाक आलम सहित आदि नेता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details