रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के साथ-साथ अगस्त क्रांति दिवस के रूप में भी मनाया. मोरहाबादी स्थित गांधी वाटिका में महात्मा गांधी के प्रतिमा पर फूल अर्पण कर बापू के आदर्श और विचारों को याद किया. इस मौके पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
रांची: कांग्रेस ने मनाया अगस्त क्रांति दिवस, नेताओं ने किया महात्मा गांधी को याद
झारखंड कांग्रेस पार्टी ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के साथ-साथ अगस्त क्रांति के रूप में भी मनाया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि महात्मा गांधी के मार्गदर्शन पर कांग्रेस पार्टी आज भी चलती है और उनके आदर्शों को हमेशा पालन करने का संकल्प लेती है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के इतिहास में इसे विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इसे भी पढे़ं:- विश्व आदिवासी दिवस पर नेताओं की प्रतिक्रिया, कहा- आदिवासियों की शैक्षणिक-आर्थिक अधिकार के साथ हो विकास
कांग्रेस पार्टी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने के साथ-साथ अगस्त दिवस के रूप में भी मना रही है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के इतिहास में इसे विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि झारखंड से कई आंदोलन शुरू हुए, लेकिन आज भी जितना आदिवासियों का विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पा रहा है, आज ने हमारे देश के लिए लड़ाई लड़ी है और जिस समाज ने अपने बलिदान दिए हैं उसको लेकर भी सोच की जरूरत है.