जानकारी देते कांग्रेस नेता रांची:हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से कांग्रेस काफी आक्रामक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अडाणी को लेकर कई सवाल पूछ रही है. लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के सांसद पीएम मोदी से सवालों का जवाब मांग रहे हैं. सदन के बाहर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है. सड़क से सदन तक कांग्रेस का आंदोलन चल रहा है.
ये भी पढ़ें:प्रदेश प्रभारी के बयान को बन्ना गुप्ता ने बताया अभिभावक की बात, राकेश सिन्हा ने कहा- अनिवाश पांडे की बात अन्यथा ना लें
पोस्टकार्ड लिखो अभियान शुरू:मशाल जुलूस और जय भारत सत्याग्रह के माध्यम से कांग्रेस नेता केंद्र सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. राज्य में प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर 12 दिनों में झारखंड के 24 जिलों की यात्रा पर निकले हुए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने अब एक और अभियान की शुरुआत गुरुवार (6 अप्रैल) से कर दी है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय से पोस्टकार्ड लिखो अभियान की शुरुआत गुरुवार से हुई. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मेयर रमा खलखो और पीसीसी सदस्यों ने पोस्टकार्ड लिखकर पीएम मोदी से पांच सवालों के जवाब देने का आग्रह किया है.
ये हैं कांग्रेस के 5 सवालः पहलाअडाणी से आपके रिश्ते क्या है? दूसराउद्योगपति अडाणी ने अबतक भारतीय जनता पार्टी को कितने करोड़ का चंदा दिया है ? तीसराअडाणी को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार संयुक्त पार्लियामेंट्री कमिटी (JPC) का गठन क्यों नहीं कर रही है.चौथादेश में महंगाई कब कम होगी और पांचवाआपके विदेश दौरे के बाद अडाणी को कितने ठेके मिले हैं?
देश के 140 करोड़ जनता के सवाल:कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा और वरिष्ठ नेता रमा खलखो ने कहा कि ये सवाल देश की जनात के हैं. पोस्टकार्ड के माध्यम से जिन सवालों को कांग्रेस ने उठाया हैं वह राहुल गांधी के नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ की आबादी के प्रश्न हैं. हैरत की बात यह है कि जनता के सवाल पर पीएम मोदी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह चुप हैं. सच्चाई की आवाज दबाने के लिए उनके नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कराई गई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी लगातार सड़क पर गांव-गांव जाकर आंदोलन कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार से पोस्टकार्ड लिखो अभियान शुरू की गई है.
जवाब मिलने की उम्मीद नहीं- झामुमो:कांग्रेस के पोस्टकार्ड अभियान पर झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बयान दिया है. कहा कि कांग्रेस पीएम से सवाल पूछ कर लोकतंत्र में विपक्ष की भुमिका निभा रही है. इसका बहुत फायदा कांग्रेस को नहीं मिलने वाला. झामुमो ने संदेह जताया कि कांग्रेस ने जो सवाल उठाये हैं, उनके जवाब पीएम देंगे. कहा पीएम सवालों के जवाब दें, इसकी संभावना बहुत कम ही है. कहा कि ऐसे कांग्रेस का यह प्रयास सराहनीय है.