झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड भाजपा में खुद को नेता साबित करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे रघुवर दासः जेएमएम और कांग्रेस का तीखा हमला - पूर्व सीएम रघुवर दास के बयान पर सियासत

झारखंड कांग्रेस और जेएमएम ने रघुवर दास पर अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया है. जेएमएम और कांग्रेस ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड भाजपा में खुद को नेता साबित करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

jharkhand-congress-and-jmm-accused-raghubar-das-of-making-unrestrained-statements
झारखंड कांग्रेस और जेएमएम

By

Published : Jan 10, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 8:47 PM IST

रांचीः राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास द्वारा पीसी कर वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बबुआ मुख्यमंत्री कहने और उनके नेतृत्व वाली सरकार को अब तक की सबसे नकारा सरकार बताने पर प्रदेश की सियासत गरमा गयी है. इसको लेकर पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ जेएमएम और कांग्रेस का तीखा हमला शुरू हो गया है. दोनों दलों ने रघुवर दास पर अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार पर रघुवर दास का तीखा हमला, कहा- झारखंड में चल रही है माफिया और सिंडिकेट की सरकार

पूर्व सीएम रघुवर दास के बयान पर सियासत गरमा गयी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रघुवर दास के बयान को बचकाना बताया. उन्होंने कहा कि वो जिस हेमंत सोरेन को बबुआ मुख्यमंत्री कह रहे हैं, उन्हीं के हाथों 2019 में सत्ता गंवाने का दर्द अभी भी रघुवर दास को सता रहा है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि रघुवर दास अपने दल में बाबूलाल मरांडी से ज्यादा दिखने की कोशिश करते हैं. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के अंदर चार नेताओं बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के बीच इस बात की होड़ लगी है कि कौन झारखंड भाजपा का बड़ा नेता है, इसलिए ही भाजपा के ये नेता अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और जेएमएम नेता

राजेश ठाकुर ने रघुवर दास पर तंज कसते हुए कहा कि जितनी मेहनत वह आज कर रहे हैं उतनी मेहनत वह मुख्यमंत्री रहते हुए करते और राज्य की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरते तो अपने ही मंत्रिमंडल के सदस्य से चुनाव नहीं हारते. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने युवा मुख्यमंत्री को बबुआ मुख्यमंत्री बताने और अपने पिता की बात नहीं मानने वाला बताने के रघुवर दास के बयान को ओछी बयानबाजी करार दिया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि जनता ने उन्हें सत्ता से सड़क पर ला दिया है, इसका दर्द अभी तक गया नहीं है.

रघुवर दास के हेमंत सोरेन की सरकार को 'न भूतो न भविष्यति' कहने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने हमला बोला है. उनका कहना है कि रघुवर दास ने ये बात सही कही है. क्योंकि 20 साल में पहली बार राज्य में जनता की उम्मीदों के अनुरूप काम करने वाली सरकार है और युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोकप्रियता के शिखर पर हैं. इस संवाददाता सम्मेलन में रघुवर दास द्वारा JMM के घोषणा पत्र और वादे को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में मनोज पांडेय ने कहा कि कोरोना मैनजेमेंट में लगी हेमंत सोरेन सरकार से रोजगार पर हिसाब मांगने की जगह बताएं कि उनके नेता पीएम मोदी द्वारा हर साल 02 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे का क्या हुआ. झामुमो नेता ने कहा कि दरअसल बाबूलाल मरांडी कहीं राज्य में भाजपा का एकछत्र नेता ना बन जाएं इसलिए रघुवर दास अपनी उपस्थिति साबित करने के लिए बयानबाजी करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री: सीएम हेमंत पर रघुवर दास का तीखा हमला


क्या कहा था रघुवर दास नेः भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर हेमंत सोरेन सरकार को अब तक का सबसे नकारा और अक्षम सरकार बताते हुए कहा था कि अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री है. रघुवर दास ने झामुमो द्वारा किए गए चुनावी वादे को याद दिलाते हुए पूछा था कि कितने युवाओं को नौकरी हेमंत सरकार के दो वर्ष में दी गयी. रघुवर दास ने राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाते हुए विधि-व्यवस्था की लचर स्थिति सहित कई आरोप लगाया था.

Last Updated : Jan 10, 2022, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details