जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र कुमार रांचीः राज्य के 1600 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सेवा देने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ने गुरुवार को नेपाल हाउस सचिवालय का घेराव किया था. शुक्रवार को सीएचओ का आंदोलन और भी उग्र होने वाला है. ये सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी रांची के डोरंडा स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें- Ranchi Contractual Nurses Protest: राजभवन के पास अनुबंधित नर्सों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस से हुई झड़प
राज्य के अलग अलग जिलों से आये सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों में बड़ी संख्या महिला सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की है. सिमडेगा, दुमका, साहिबगंज, चाईबासा जैसे दूर दराज से भी अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ महिला सीएचओ रांची पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि अपने हक की जारी लड़ाई में इन बच्चों को कहां छोड़ दें, छोटे बच्चों को लेकर हम लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार संवेदनहीन बनी हुई है.
अपर सचिव स्वास्थ्य के साथ वार्ता विफलः गुरुवार को सचिवालय घेराव के बाद इन आंदोलित सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मियों की वार्ता स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव से हुई. जिसमें इनकी मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं मिलने से वार्ता विफल हो गयी. इसके बाद पहले से तीन दिवसीय घेराव कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री आवास का घेराव करने वाले हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले सीएचओ का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो राज्यभर के 1600 से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सेवा देनेवाले सीएचओ पूर्ण हड़ताल पर चले जायेंगे.
सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की मुख्य मांगेंः झारखंड कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स एसोसिएशन की सचिव निवेदिता ने ईटीवी भारत से अपनी मांगों से संबंधित जानकारी साझा की. निवेदिता ने कहा कि पद सृजन, सेवा नियमितीकरण, मानदेय और प्रोत्साह राशि का समायोजन, अतिरिक्त कार्यों से मुक्ति, महिला सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की सुरक्षा और स्थानांतरण नीति को लागू करना प्रमुख मांग है.
सचिव निवेदिता ने कहा कि इससे पहले 27 जनवरी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक का भी घेराव राज्य भर के सीएचओ ने किया था, पर उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऑनलाइन डेटा एंट्री बंद करने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा उनकी मांगों पर चुप्पी साधे बैठा है. इसलिए तीन दिवसीय आंदोलन के पहले दिन सचिवालय का घेराव हुआ है, शुक्रवार 24 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के डोरंडा स्थित सरकारी आवास का घेराव किया जाएगा. फिर भी अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो 25 फरवरी को कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का कार्यक्रम तय किया गया है.