झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंडः कोरोना कहर के बीच आम जनता को आसानी से मिलेगा राशन, सरकार ने उठाए ये कदम - corona virus in india

झारखंड में कोरोना की इस आपदा में राज्य सरकार आम जनता को राशन आसानी से मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार हर जिले में 2,000 पैकेट आपातकाल के लिए तैयार रखेगी. साथ ही दो महीने का राशन मिलेगा.

आम जनता को राशन
आम जनता को राशन

By

Published : Mar 27, 2020, 8:57 PM IST

रांचीः प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए सरकार तत्पर है. नागरिकों को बुनियादी वस्तुएं आसानी से मिलें, इस दिशा में राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है.

इसी क्रम में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा है, कि 2 महीने का राशन कार्डधारियों को दिया जा रहा है.

साथ ही जिन्होंने कार्ड के लिए आवेदन दिया है उनको भी चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार की तरफ से राहत पहुंचाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय किया है कि गरीबों, मजदूरों और असहायों के लिए हर जिले में 2000 पैकेट आपातकाल के लिए सरकार तैयार रखेगी.

हर पैकेट में 2 किलो चूड़ा, आधा किलो गुड़, आधा किलो चना रहेगा, जबकि राजधानी रांची में गरीबों के लिए 5000 पैकेट इसी प्रकार का तैयार रहेगा.

भारत सरकार द्वारा 1 किलो दाल का प्रावधान है जिसे राज्य सरकार उनसे बात कर राज्य की जनता को मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि पहले राज्य सरकार 1 किलो नमक देती थी. अब हम 2 किलो नमक देंगें.

अभी तक राज्य में 377 मुख्यमंत्री दाल भात योजना पूरे राज्य में चलाई जा रही थी. हमारी सरकार ने 360 अतिरिक्त दाल भात योजना केंद्र पूरे राज्य में खोलने का निर्णय किया है.

थानों में खुलेंगी किराना दुकानें

साथ ही पुलिस महानिदेशक के अनुरोध पर सभी थानों में दाल भात किराना दुकान खोलने के लिए राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक को स्वीकृति दी है.

600 थानों में दाल-भात केन्द्र गरीबों के लिए खोले जायेंगे. लगातार आटा की कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी एफसीआई को कहा है कि गेहूं आटा चक्की मिल को अपनी दर पर मुहैया कराएं, ताकि हम तुरंत सभी दुकानदारों को आटा उपलब्ध करा सकेंगे.

आटा की कालाबाजारी को रोकने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और आटा दुकानदारों के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाने में लोगों की मदद करेंगे.

उन्होंने कहा कि सभी चीजों को व्यवस्थित करने के लिए सरकार फ्लाइंग स्क्वायड का गठन कर रही है. हर जिले में एक और प्रखंड में दो फ्लाइंग स्क्वाड बनाए जाएंगे.

कुल 310 फ्लाइंग स्क्वाड होंगे जो आम जनता तक योजनाओं को पहुंचाने की निगरानी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जो किसान सब्जी उगा रहे हैं उन्हें काफी दिक्कत हो रही है.

किसानों पर विशेष ध्यान

सभी उपायुक्तों से बात की है कि सभी गांवों में ट्रक जाएं और सब्जियां उठाएं जिससे आम जनता तक पहुंच सके, ताकि किसानों को भी राहत मिल सके और आमलोगों को भी सब्जी उपलब्ध हो सके.

एक और समस्या जो लगातार सुनने को मिल रही थी कि मवेशियों के लिए चारा की परेशानी है. इसलिए हमने बिहार सरकार से बात की है और वहां से चारा मंगा रहे हैं, ताकि कहीं भी मवेशियों को चारा की कमी न हो.

उन्होंने कहा कि गरीबों कोई दिक्कत न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं, ताकि हम उनका परेशानी दूर कर सकें.

संकट का कुछ लोग इस वक्त फायदा उठाना चाहते हैं लेकिन सरकार इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. हम चीजों की कमी नहीं होने देगें.

उन्होंने अपने सभी विधायकों को क्षेत्र में खुलकर दान और सहयोग करने का लिए निवेदन किया हैं. बेरोजगारों के लिए अलग से मदद करेंगे.

इस बाबत सभी विधायकों को पत्र भी लिखा गया है. साथ ही गैस सिलेंडर के डीलरों से निवेदन किया है कि होम डिलिवरी का मुकम्मल इन्तजाम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details