रांची:झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने की. यह बैठक विशेष रूप से केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों और किसानों के लिए बनाई गई नीतियों के विरोध को लेकर थी. इसके विरोध में भारत बंद का आवाहन भी किया गया है.
इसे भी पढ़ें:किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे रांची, कहा-झारखंड में जमीन की लूट, आदिवासियों के शोषण के खिलाफ करेंगे आंदोलन
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि इस बैठक में मजदूरों के समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि आगामी 28 और 29 मार्च को भारत बंद बुलाया जाएगा, ताकि केंद्र सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जा सके. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों से मजदूर परेशान हैं. इसको देखते हुए विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से भारत बंद का आवाहन किया गया है. उसमें झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की क्या भूमिका होगी, इसी विषय पर बैठक में विचार किया गया.
इसके अलावा प्रवक्ता विनोद पांडे ने बताया कि हर तीन साल में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का महाअधिवेशन होता है और नई कमेटी की घोषणा की जाती है. लेकिन उससे पहले विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी की जाती है. उसे लेकर भी यह बैठक की गई, जिसमें यह तय किया गया कि आने वाली कमेटी में किसे जिम्मेदारी दी जाएगी और जो कमेटी है उसे कब तक भंग किया जाएगा.
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रवक्ता विनोद पांडे इस बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के अलावा केंद्रीय उपाध्यक्ष मथुरा महतो, फागु बेसरा, योगेंद्र प्रसाद महतो, शशांक शेखर भोक्ता, लोबिन हेंब्रम सहित झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.