झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर चक्का जाम की दी चेतावनी

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (Jharkhand Colliery Labor Union) ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. बड़ी संख्या में मजदूरों ने अपनी 29 सूत्री मांगों को पूरा करवाने को लेकर सीसीएल मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन (Labor Union Protest Infront of CCL Headquarter) किया. मजदूर यूनियन के महासचिव ने 15 जनवरी तक मांग पूरी न होने पर 24 जनवरी 2023 को चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.

Labor Union protest in Ranchi
मजदूर संघ का रांची में धरना-प्रदर्शन

By

Published : Dec 26, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 2:23 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (Jharkhand Colliery Labor Union) ने सोमवार को सीसीएल मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया (Labor Union Protest Infront of CCL Headquarter). उन्होंने 11 वें वेतन समझौता लागू करने, कोल इंडिया और अन्य सरकारी कोल खदानों के निजीकरण के प्रयासों को रोकने की मांग की. साथ ही विस्थापितों के हित के लिए सीसीएल प्रबंधन से कई मांगे की. इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कोल मजदूरों ने भाग लिया और लंबित 29 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के अध्यक्ष से की.


यह भी पढ़ें:VIDEO: सीसीएल अरगड्डा जीएम ऑफिस के सामने नौजवान संघर्ष समिति का धरना- प्रदर्शन

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की मुख्य मांगें:
-कोल मजदूरों के 11 वें राष्ट्रीय वेतन समझौता को लागू करने में सीसीएल प्रबंधन के अड़ियल रवैया से हो रही देरी को दूर करना
- अयोग्य कोल मजदूरों के आश्रितों को पहले की भांति नियोजन
- समय पर पदोन्नति, अवैध कब्जा क्वार्टर को खाली करने
- बंद खदान को फिर शुरू करने
- कोल खदानों की वजह से विस्थापित हुए परिवार के सदस्यों को नियोजित करने
- भूमि का मुआवजा, पुनर्वास के तहत पक्का मकान बनाकर विस्थापितों को आवंटित करने
- कोल मजदूरों की आउट सोर्सिंग से हो रही नियुक्ति में भी 75% स्थानीय मजदूरों को नियुक्त करने,
- वैकल्पिक रोजगार के तहत उत्पादन का 40% कोयला ई- ऑक्शन के तहत विस्थापितों को रोजगार देने के साथ साथ एक करोड़ तक का ठेका विस्थापितों को देना मुख्य मांगों में शामिल है.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के महासचिव और झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा के नेतृत्व में कोयला मजदूर संगठन से जुड़े मजदूरों ने राजभवन के पास स्थित सीसीएल मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर सीसीएल प्रबंधन गंभीर नहीं होता है और 15 जनवरी तक मांगें नहीं मानी जाती है तो 24 जनवरी 2023 को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले राज्य के सभी कोयला खदान का एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से चक्का जाम कर दिया जाएगा.

आज के धरना प्रदर्शन में सीसीएल प्रक्षेत्र के कुजू, चरही, रजरप्पा, बरका सयाल, एन के, पिपरवार, मगध आम्रपाली, गिरिडीह, कथारा, ढोरी सहित अन्य क्षेत्रों के मजदूरों ने हिस्सा लिया. इस धरना प्रदर्शन पर मजदूर नेता जय नारायण महतो, राजकुमार महतो, सैंथल गंजू, अकलू उरांव, महेंद्र मिस्त्री ,कुंवर महतो, बोधन मांझी नागेश्वर करमाली, कुर्बान अंसारी, संजीव बेदिया सोना राम मांझी, अलख कुमार मांझी ,ओम प्रकाश राम, शाहनवाज आलम सहित कई नेता शामिल हुए.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के महासचिव फागु बेसरा ने कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. तब से कॉल इंडिया को कमजोर किया जा रहा है. लगातार मजदूर विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं. इसके खिलाफ आज वह CCL प्रबंधन को आगाह करने आये हैं. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो सभी श्रम संगठनों के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Dec 26, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details