रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में डेवलप हुए राजधानी के हिंदपीढ़ी के 8 हजार परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आहार के पैकेट शुक्रवार को रवाना किया. गुरु नानक स्कूल स्थित बने कंटोनमेंट एरिया से यह पैकेट हिंदपीढ़ी भेजे गए हैं. उन्हें डिस्पैच करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उस पैकेट में 15 किलो की खाद्य सामग्री है. जिसके अंतर्गत चावल, दाल, सब्जी, तेल, नमक सारी चीजें दी गई हैं. उन्होंने कहा कि 8 हजार घरों में यह पैकेट पहुंचाया जाएगा. पैकेट में खाद्यान्न सामग्री के अलावा बिस्कुट भी डाला गया है.
लॉकडाउन में नहीं करें लोग मूवमेंट इसलिए की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदपीढ़ी इलाका पूरी तरह से लॉकडाउन में है. वहां पर लोगों की आवाजाही भी बंद है. इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस तरह का आहार पैकेट राज्य के हर कैंटोनमेंट एरिया में विशेष रूप से बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कोशिश इसलिए की जा रही है, ताकि लोग इन चीजों के लिए घर से बाहर न निकले है और सरकार के निर्देशों का पालन करें.