झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना हॉटस्पॉट एरिया हिंदपीढ़ी के लिए सीएम ने भेजी खाद्य सामग्री, 8 हजार घरों तक पहुंचेगा पैकेट - jharkhand cm sent food for hotspot area

रांची के हिंदपीढ़ी के 8 हजार परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आहार पैकेट शुक्रवार को रवाना किया. जिसमें 15 किलो की खाद्य सामग्री है. 8 हजार घरों में यह पैकेट पहुंचाया जाएगा. पैकेट में खाद्य सामग्री के अलावा बिस्कुट भी डाला गया है.

हिंदपीढ़ी इलाके के लिए सीएम ने भेजे खाद्यान्न सामग्री
jharkhand cm sent food for hindipidhi area

By

Published : Apr 17, 2020, 6:19 PM IST

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में डेवलप हुए राजधानी के हिंदपीढ़ी के 8 हजार परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आहार के पैकेट शुक्रवार को रवाना किया. गुरु नानक स्कूल स्थित बने कंटोनमेंट एरिया से यह पैकेट हिंदपीढ़ी भेजे गए हैं. उन्हें डिस्पैच करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उस पैकेट में 15 किलो की खाद्य सामग्री है. जिसके अंतर्गत चावल, दाल, सब्जी, तेल, नमक सारी चीजें दी गई हैं. उन्होंने कहा कि 8 हजार घरों में यह पैकेट पहुंचाया जाएगा. पैकेट में खाद्यान्न सामग्री के अलावा बिस्कुट भी डाला गया है.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन में नहीं करें लोग मूवमेंट इसलिए की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदपीढ़ी इलाका पूरी तरह से लॉकडाउन में है. वहां पर लोगों की आवाजाही भी बंद है. इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस तरह का आहार पैकेट राज्य के हर कैंटोनमेंट एरिया में विशेष रूप से बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कोशिश इसलिए की जा रही है, ताकि लोग इन चीजों के लिए घर से बाहर न निकले है और सरकार के निर्देशों का पालन करें.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने की मांग, कहा- चार्टर प्लेन से पदाधिकारियों को भेज प्रवासी मजदूरों का दुख करें कम

जांच पूरी कराना है लक्ष्य
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की चिंता है कि जल्द से जल्द ऐसे इलाकों में जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि राहत सामग्री वितरण के अलावा जिला प्रशासन को लगभग 10 हजार साबुन दिया गया है. उसी प्रकार और भी जिलों में 2 लाख बिस्किट के पैकेट भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों तक दूध भी पहुंचाना चाह रही थी, लेकिन दूध की उपलब्धता इतनी मात्रा में नहीं हो पाई. हालांकि उन्होंने दावा किया कि व्यवस्था कल से शुरू की जाएगी, ताकि घर के बच्चों को दिक्कत ना हो. बता दें कि झारखंड में कोरोना से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 29 है, जिसमें 14 रांची से हैं और सभी हिंदपीढ़ी इलाके से जुड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details