झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM ने ट्रेड लाइसेंस में लगने वाले फाइन को किया माफ, समीक्षा बैठक में कई योजनाओं पर चर्चा - झारखंड न्यूज

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्रेड लाइसेंस में लगने वाले फाइन को माफ करने की घोषणा की है. नगर विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अलग-अलग योजनाओं पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री रघुवर दास की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 1, 2019, 8:35 PM IST

रांचीः राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्रेड लाइसेंस में लगने वाले फाइन को माफ करने की घोषणा की है. नगर विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा की है.

देखें पूरी खबर
आयुष्मान भारत योजना को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि झारखंड में 57 लाख परिवारों में से 22 लाख परिवारों को गोल्डन कार्ड नहीं मिला है. इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि यानी 16 अगस्त से अभियान चलाया जाएगा.

वाटर हार्वेस्टिंग होगा अनिवार्य
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के शहरी क्षेत्रों में अब तक पीएम आवास योजना के तहत 49000 आवास बन चुके हैं. अगस्त माह तक 15522 आवास और बन जाएंगे. बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि लगातार भूगर्भ जल का स्तर नीचे जा रहा है लिहाजा जल संचयन के लिए नगर निकायों में वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य किया जाएगा.

उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारियों को मुहैया होगी दूसरी रिफिल
झारखंड में उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने सभी कनेक्शन धारियों को दूसरी रिफील भी मुहैया कराने की घोषणा की है. इसकी शुरुआत 23 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन से होगी.

मोहल्ला क्लिनिक जल्द ही शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को घर तक पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. इसके लिए हर वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक शुरू किया जायेगा. वार्ड कार्यालय में सुबह-शाम दो-दो घंटे चिकित्सक बैठेंगे. मुख्यमंत्री ने सभी नगर निकायों के सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण और भवन निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड में 2 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने को कहा है. ऐसा होते ही सफाईकर्मियों को अकुशल के बदले अर्द्धकुशल की पारिश्रमिक मिलेगी. आमदनी दैनिक 500 रुपये बढ़ जायेगी. बोर्ड में रजिस्ट्रेशन से पांच लाख रुपये का बीमा, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई आदि की सुविधा मिलेगी.

वहीं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों में हो रहे काम को जनता महसूस कर रही है और उनकी उम्मीदें भी बढ़ी हैं. लिहाजा नगर निकाय के बोर्ड की बैठक हर माह होनी चाहिए. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, कन्यादान सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details