रांची:विश्वस्तर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में झारखंड के मुख्यमंत्री लेक्चर देते नजर आएंगे. अगले साल 18 फरवरी से 21 फरवरी तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 18वां एनुअल इंडिया कॉन्फ्रेंस (Annual India Conference) होना है. इस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा जगत, उद्योग, व्यवसाय, नीति निर्माता और सरकार से जुड़े करीब 1000 लोग जुड़ेंगे.
उत्तरी अमेरिका में छात्रों के विशाल समूह की ओर से एनुअल इंडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है. इसमें भारत पर केंद्रित अलग-अलग विषयों पर वाद विवाद और चर्चा होती है. सोशल मीडिया के जरिए करीब 50 लाख लोग इस कॉन्फ्रेंस को देखते हैं. इस कांफ्रेंस से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्रियों का एक पैनल बनाया जा रहा है. इसमें वर्चुअल तरीके से गवर्नेंस, केंद्र और राज्य संबंध, कोविड-19 की चुनौतियों के अलावा जाति व्यवस्था और राजनीति में जनजातीय भागीदारी पर चर्चा होगी.