नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में वह लगातार बड़े नेताओं से मिल रहे हैं. इसके अलावा कई कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ेंः Hemant Soren met Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिले सीएम हेमंत सोरेन, पीएम आवास योजना के लिए राशि मुहैया कराने का अनुरोध
हेमंत सोरेन की अरविंद केजरीवाल की मुलाकातः मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए इस मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान झारखंड और दिल्ली से जुड़े विकास के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई.
शिष्टाचार मुलाकातः वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए हेमंत सोरेन से मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान देश के कई सार्थक मुद्दों पर चर्चा हुई. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड भवन जाकर हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.
तीन साल पहले भी हुई थी मुलाकातः करीब तीन साल पहले जनवरी 2020 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब दिल्ली दौरे पर थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. हेमंत सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के संबंध में बातें की थी. उन्होंने कहा था कि वे झारखंड में भी उसी तरह की योजनाओं को लागू करना चाहेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में किया था आमंत्रितः हेमंत सोरेन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी न्योता भेजा था. हालांकि अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने सांसद संजय सिंह को भेजा था.
केंद्रीय मंत्री से भी की मुलाकातःबता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी दिल्ली में हैं. सोमवार को उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की थी. उनके साथ झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी थे. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने झारखंड के ग्रामीण विभाग से जुड़े आवास, 15वें वित्त आयोग और मनरेगा समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. बातचीत सकारात्मक रही.
शादी समारोह में हुए थे शामिलःपांच फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने नव दंपती को बधाई दी, साथ ही उनके सुखद और खुशहाल जीवन की कामना की.