झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर हुई बैठक के बाद बोले CM, लोगों को उपलब्ध कराएं बेहतर चिकित्सीय सुविधा

By

Published : Apr 22, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 7:23 PM IST

रांची
रांची में कोरोना संकट से निपटने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक

15:08 April 22

बैठक के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री

रांची: राज्य में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मेडिकल कॉलेजों के निदेशक, सुप्रीटेंडेंट और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दवा की कालाबजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं. मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सकों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं. 

यह भी पढ़ेंःरांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों के पालन को लेकर दी गई जानकारी

सीएम हेमंत सोरेन ने डॉक्टरों से कहा कि अनावश्यक रूप से मरीजों को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल ना भेजें. उन्होंने कहा कि जो कोरोना संक्रमित मरीज घर पर आइसोलेट होकर ठीक हो सकते हैं, उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दें.

संक्रमण से राज्य की जनता को है बचाना

मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुवार से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है, जिसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लेना है. इसको लेकर सरकारी स्तर से दिशा-निर्दश जारी किया गया है, जिसका पालन करना है. सीएम ने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने विवश होकर यह कदम उठाया है. इससे कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है, पर संक्रमण से राज्य की जनता को बचाना है, इसलिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details