झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने किया ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण, कहा- प्लांट से जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए ऑक्सीजन - सीएम हेमंत सोरेन ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया

jharkhand cm hemant soren inspected oxygen plant in ranchi
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Apr 25, 2021, 2:54 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 6:09 PM IST

14:47 April 25

देखें वीडियो

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को रांची के विकास स्थित छोटानागपुर इंडस्ट्रियल गैस प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छोटानागपुर इंडस्ट्रियल गैस प्लांट में हो रहे ऑक्सीजन रिफिलिंग की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने प्लांट संचालक से कहा कि प्लांट से जरूरतमंद आम आदमी को भी ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए.  

यह भी पढ़ेंःरांची:ऑक्सीजन रिफिल प्लांट में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती

प्लांट के संचालक ने मुख्यमंत्री को ऑक्सीजन रिफिलिंग से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि अभी इस प्लांट से प्रति घंटा 36 सिलिंडर ऑक्सीजन रिफिलिंग की जा रही है, जो अगले कुछ दिनों में दोगुनी हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्लांट संचालक को निर्देश देते हुए कहा कि यहां आम जरूरतमंद आदमी को भी ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए और किसी भी हालत में लोग प्लांट से खाली हाथ नहीं लौटें.  

कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार संकल्पित

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार कृतसंकल्पित है और इसके लिए व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है. अस्पतालों में आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहेगी. इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे सहित कई आलाधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Apr 25, 2021, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details