झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: इस एप को लेकर सीआईडी ने जारी की एडवाइजरी, जल्द मोबाइल से डिलीट करने की सलाह - झारखंड सीआईडी

झारखंड सीआईडी ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से gvfootball.com एप को अनइंस्टॉल करने की अपील की है. इस एप के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है.

advisory to uninstall gvfootball
advisory to uninstall gvfootball

By

Published : May 11, 2023, 10:03 PM IST

Updated : May 12, 2023, 10:02 AM IST

अनुराग गुप्ता,डीजी, सीआईडी

रांची: झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने gvfootball.com वेबसाइट को लेकर एडवाइजरी जारी की है. सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने आम लोगों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपने मोबाइल से इस एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल कर दें. पैसे डबल करने का लालच देकर यह ऐप अब तक लोगों से करोड़ो की ठगी कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में राज्यपाल के सुरक्षाकर्मी की बंदूक से चली गोली, एक जवान घायल

क्या है एडवाइजरी में:झारखंड सीआईडी की तरफ से यह कहा गया है कि साइबर क्राइम ब्रांच रांची को सूचना प्राप्त हुई कि gvfootball.com वेबसाइट पर फुटबॉल मैच में बेटिंग के लिए लोगों को पैसा निवेश करने के नाम पर ठगा जा रहा है. आम लोगों को यह सूचित किया जाता है कि यह वेबसाइट फर्जी हैव और इसमें दिया एप्लीकेशन malicious है. यदि आप इस वेबसाइट से ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत 1930 या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें या ईमेल एड्रेस cyberps@jhpolice.gov.in या पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार राय, साइबर क्राइम थाना को 9939932744 पर संपर्क करें.

क्या है पूरा मामला: दरअसल एक माह में पैसे डबल करने का झांसा देकर चाइनीज ऐप gvfootball.com के जरिए झारखंड के कई जिलों के दर्जनों लोगों से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की जा चुकी है. मामले को लेकर गुरुवार को झारखंड सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि जल्द से जल्द लोगों को अपने मोबाइल से इस ऐप को डिलीट करने की जरूरत है. वरना उनके मोबाइल में मौजूद बैंक पासवर्ड और दूसरी तरह की निजी चीज भी चुरा ली जाएगी, जिसका गलत इस्तेमाल भविष्य में किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:जरूरी काम बता निकल जाते हैं 'माटसाब', बोर्ड पर क ख ग घ लिख जूनियर को पढ़ाते हैं सीनियर

चाइनीज एप है gvfootball:डीजी सीआईडी ने बताया कि यह ऐप चाइनीज है. इसके जरिए लोगों को पैसे दुगने करने का लालच देकर उनके फोन को हैक किया जा रहा है और फिर उनके अकाउंट से पैसे गायब कर दिए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, ऐप में पहले तो जो लोग कम पैसों का निवेश कर रहे हैं, उनके पैसे तुरंत डबल कर दिए जा रहे हैं, लेकिन जैसे ही निवेश ज्यादा हो रहा है, उनके पैसे ऐप के जरिए गबन कर दिया जा रहा है.

लगातार आ रहे मामले सामने: राजधानी रांची, रामगढ़ और बोकारो जैसे शहरों से इस तरह की ठगी के मामले थानों में रिपोर्ट किए जा रहे हैं. सीआईडी के प्रयास से अब तक कई ठगी के खातों को फ्रीज भी किया गया है. हालांकि जानकारी मिली है कि इस ठगी को पूरे देश भर में एक साथ अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में सीआईडी की तरफ से लोगों को सावधान किया गया है.

Last Updated : May 12, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details