रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. ईटीवी के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी दंगाई है पार्टी है वह समाज के बीच जहर घोलती है. मॉब लिंचिंग कानून पर विपक्षों के सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मॉब लिंचिंग कानून में तुष्टिकरण की कहां से बू आती है. कानून सबके लिए बराबर है. आप को डर किस बात का है, अगर कोई कुछ नहीं करेगा तो कानून कागज में बंद रहेगा. अगर कोई कुछ करेगा तो वो जेल में बंद होगा. मॉब लिंचिंग में सिर्फ मुस्लिम ही नहीं मारे गए हैं, हिंदू और आदिवासी भी मारे गए हैं. अब देश का किसान, आदिवासी, पिछड़े वर्गे के लोग इनको समझने लगे हैं. इनकी नीतियों को समझने लगे हैं, किसानों ने इन्हें बहुत बड़ा झटका दिया है.
सीएम हेमंत का विपक्ष पर हमला
उन्होंने कहा कि झारखंड गुजरात में बैठ कर नहीं चल सकता है. झारखंड, झारखंड से ही चल सकता है. विपक्ष अपनी भूमिका अदा करने में फेल है. विपक्ष के पास कोई अपना नेता ही नहीं है. बोरो प्लेयर से काम चला रहे हैं. ये ऐसे लोग हैं, जो गरीब और पिछड़ों का शोषण करते हैं, ये लोग नहीं चाहते हैं कि गरीब और पिछड़े लोग आगे आएं. इनके बड़े बड़े नेता गरीबों के घर में खाना खाते हैं. इनको अब प्रूफ करना पड़ता है कि ये गरीब और पिछड़ों के साथ हैं. हमें इसकी क्यों जरूरत नहीं पड़ती है. समाज के बीच में जहर घोलने में इनको डिग्री प्राप्त है. आग लगाने में इनसे आगे देश में कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें-अलविदा 2021: जानिए साल 2021 में झारखंड में क्या रहा सियासत का हाल, किन मुद्दों ने बटोरी सुर्खियां
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम रहा सफल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की बड़ी आबादी गांवों में रहती है. पिछली सरकार ब्लॉक और शहरों से काम करती थी, लेकिन हमारी पूरी सरकार पंचायतों और गांवों में है. सभी जनप्रतिनिधि चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के, सभी सरकार की कार्ययोजनाओं के साथ खड़े हैं. गांव में इसे लेकर उत्साह भी है. पहले जो लोग सोच भी नहीं सकते थे, आज उनके पास है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पूरे राज्य से 30-35 लाख आवेदन मिले. जिसमें से 20-25 लाख आवेदनों का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया गया. इस कार्यक्रम में कुछ गड़बड़ियों की शिकायतें भी आई. उस पर की काम किया जा रहा है.