हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड रांची: राजधानी के कांके सुकुरहुट्टू में बनकर तैयार रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च संस्थान का उद्घाटन आज यानी शुक्रवार को हो गया. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. वर्तमान में इस कैंसर अस्पताल में 82 बेड की सुविधा होगी. जिसमें आगे इसे 300 बेडेड करने की तैयारी है.
23.5 एकड़ में फैले इस कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास 10 नवंबर 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और रतन टाटा ने किया था. झारखंड सरकार ने मानसिक रोग अस्पताल "रिनपास" की जमीन टाटा ट्रस्ट को कैंसर हॉस्पिटल के लिए दी थी.
यह भी पढ़ें:Ranchi News: अगले चार दिनों तक फिर होगी छवि रंजन से पूछताछ, दोबारा ईडी को मिला रिमांड
CGHS दर पर होगा कैंसर मरीजों का इलाज:झारखंड और आसपास के राज्यों के कैंसर रोगियों के लिए रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर इलाज का एक बेहतर विकल्प होगा, जहां मरीज किसी भी प्रकार के कैंसर का गुणवत्तापूर्ण और कम खर्च में इलाज करा सकेंगे. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, सिर्फ 135 रुपये में रजिस्ट्रेशन और ओपीडी में इलाज होगा. वहीं सिर्फ 100 रुपये में एक्स-रे तथा 500 रुपये में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है. वर्तमान में अभी ओपीडी का संचालन हो रहा है. लेकिन आज 12 मई को विधिवत उद्घाटन के बाद 82 बेड की इंडोर सुविधा भी मरीजों को मिलने लगेगा.
वहीं राज्य सरकार और टाटा ट्रस्ट के इस सामूहिक उपक्रम वाले कैंसर अस्पताल में 50% बेड झारखंड के कैंसर मरीजों के लिए आरक्षित रहेगा. 14 अत्याधुनिक ऑपेरशन थियेटर, 28 बेडेड ICU और अत्याधुनिक ब्लड बैंक से लैस यह डेडिकेटेड कैंसर अस्पताल झारखंड में अपने जैसा चौथा संस्थान होगा. इससे पहले जमशेदपुर में एक और रांची में दो डेडिकेटेड कैंसर अस्पताल मौजूद हैं.
400 करोड़ की लागत से बना है रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर:झारखंड सरकार के सहयोग से रांची में बनें कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण में 400 करोड़ की लागत आयी है. 23.5 एकड़ में फैले रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पूर्वोत्तर भारत मे कैंसर के इलाज का एक उत्कृष्ट संस्थान होगा.
रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कीमोथेरेपी और लीनियर एक्सिलरेटर जैसे बेहतरीन मशीन से रेडियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, कोलोनोस्कोपी, ब्रोंकोस्कॉपी, अपर जी आई इंडोस्कोपी के साथ-साथ पेन मैनेजमेंट की भी विशेष सुविधा उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें:Jharkhand News: झारखंड राज्य चिकित्सा परिषद नियमावली 2023 का गठन, 10 सदस्यीय काउंसिल का 03 साल का होगा कार्यकाल
राज्य के लिए मिसाल साबित होगा यह संस्थान-मुख्यमंत्री: इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह अस्पताल राज्य के लिए मिसाल साबित होगा. उन्होंने टाटा ट्रस्ट से गुजारिश किया कि इसे इस रूप में विकसित किया जाए कि यह रिसर्च सेंटर पूरे देश में विख्यात हो. उन्होंने कहा कि जैसे जैसे कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं, वैसे ही इसके रोकथाम के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि रांची में एक मेडिको सिटी बनाने पर भी काम चल रहा है, जल्द ही इसका काम शुरू होगा. जहां स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी सारी सुविधाएं एक ही जगह मिलेगी.