झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड की बेटियों ने लहराया परचम, अंडर- 19 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल को हराकर बनी चैंपियन - Jharkhand Champion in Football

67th National School Games. 67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा कायम है. झारखंड की बेटियां अंडर 19 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल को हराकर चैंपियन बनी हैं.

67th National School Games
67th National School Games

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2024, 9:37 PM IST

रांची:खेल की दुनिया में झारखंड की बेटियों ने झारखंड का एक बार फिर नाम रौशन किया है. पंजाब के लुधियाना में 67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता के अंडर 19 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम चैंपियन बनी है. झारखंड की बेटियों ने जीत का डंका बजा दिया है. फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने पश्चिम बंगाक की टीम को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने पंजाब को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी.

झारखंड टीम का नेतृत्व कप्तान एलिजाबेथ एक्का ने किया. इसके अलावा गोलकीपर पुष्पा कुमारी, गोलकीपर संध्या कुमारी, रीना कुमारी, कल्याणी कुमारी, अल्फा कंडुलना, ममता कुमारी, रौशनी तिग्गा, श्रेया पूर्ती, खुशबू लिंडा, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, सनीता कुमारी, नैना कुमारी, रीना टोप्पो, सीमा कुमारी, विनीता कुमारी टीम में शामिल थी.

झारखंड टीम की इस कामयाबी पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेन ने कहा कि हमारी टीम ने एक योद्धा की तरह पूरे टूर्नामेंट में खेला है. कभी भी अपने जज्बे को नहीं खोया. इस जीत के लिए टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. झारखंड की अंडर 19 बालिका फुटबॉल टीम की सफलता पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों ने भी टीम को बधाई दी है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में झारखंड की खेल प्रतिभा में जबरदस्त निखार आया है. खासकर लड़कियां स्पोर्ट्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. पिछले साल ओड़िशा में आयोजित फीफा अंडर-17 टीम के लिए भारत की ओर से झारखंड की अस्तम उरांव ने बतौर कप्तान नेतृत्व किया था. उस टीम में भी अस्तम उरांव के अलावा झारखंड की नीतू लिंडा, अंजली मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी और सुधा अंकिता तिर्की शामिल थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details