रांची: झारखंड बजट में प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत की मांगों को सम्मिलित करने के लिए बुधवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इन्डस्ट्रीज ने वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव से मिलकर ज्ञापन सौंपा. वित्त मंत्री डाॅ उरांव ने चैंबर के ओर से दिए गए सुझाव के सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए बजट में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया है.
झारखंड चैंबर ने वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव को सौंपा ज्ञापन, राज्य बजट 2021-22 के लिए दिया सुझाव - Assurance of inclusion in budget
रांची में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इन्डस्ट्रीज ने वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. चैंबर के ओर से वित्त मंत्री को राज्य बजट 2021-22 के लिए सुझाव दिए गए हैं, जिसे वित्त मंत्री ने बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढे़ं: गलत तरीके से राशन उठाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, अब तक नप चुके हैं कई PDS दुकानदार
चैंबर के वित्त मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था में मंदी का प्रभाव धीरे-धीरे बाजार से लेकर उद्योग तक पड़ा है, जिसके कारण आर्थिक विकास की वृद्धि संतोषप्रद नहीं है. हालांकि इस दिशा में सुधार के लिए सरकार के ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में चैंबर यह उम्मीद करता है कि जल्द ही लॉकडाउन के कारण वर्तमान में छाई मंदी का दौर खत्म होगा, साथ ही राज्य सरकार का वित्तीय बजट प्रदेश के विकास में सहायक होगा. प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स के ओर से राज्य के बजट 2021-22 के लिए सुझाव दिया गया है.:चैंबर के ओर से उद्योग व्यापार, ऊर्जा, विधि व्यवस्था, स्टार्टअप, पर्यटन विकास, नगर निकाय, शहरी विकास, स्वास्थ्य, परिवहन, आधारभूत संरचना, भूमि,राजस्व संग्रह में वृद्धि समेत अन्य मामलों को लेकर सुझाव दिए गए हैं.