रांची:आम बजट को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कुछ सेक्टर्स में अच्छे प्रावधान किए गए हैं, लेकिन कुछ मामलों पर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया. कुल मिलाकर यह बजट अर्थव्यवस्था को बूस्टअप करने में कारगर साबित होगा.
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष की प्रतिक्रिया अर्थव्यवस्था में आएगा बूस्टअपप्रवीण छाबड़ा ने कहा कि लोगों के हाथों में ज्यादा से ज्यादा बचत दिया जा सके. इसको लेकर इनकम टैक्स में छूट दी जानी चाहिए थी. इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया. जिस सेक्टर में छूट की मांग की गई थी, उस पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया. कुछ सेक्टर्स में सीनियर सिटीजन के लिए रिटर्न फाइल नहीं करने की बात कही गई है. यह अच्छा पहल है. टैक्स के अंदर लिटिगेशन कमेटी की गठन अच्छी बात है. आने वाले समय में अर्थव्यवस्था में बूस्टअप आएगा. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी के क्षेत्र में और भी प्रावधान लाए जा सकते थे, जहां ध्यान नहीं दिया जा सका.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार- बढ़ेंगी नौकरियां, किसानों के हक में नए कृषि कानून
मुश्किल घड़ी में अच्छा बजट पेश किया गया
वहीं, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु ने आम बजट को लेकर कहा कि यह बजट निचले स्तर के लोगों के लिए अच्छी है. नेशनल लेवल पर इस मुश्किल घड़ी में अच्छा बजट पेश किया गया है, लेकिन झारखंड और ईस्टर्न स्टेट और अच्छे काम होने चाहिए थे. बंगाल में इलेक्शन है. इस वजह से वहां ज्यादा फोकस किया गया है, लेकिन झारखंड बिहार में कुछ स्पेसिफिक वर्किंग नहीं हुई है. सरकार को इस पर चिंता करने की जरूरत है. झारखंड के माइंस और मिनिरल्स की दिशा में कुछ विशेष काम करने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि उम्मीद के हिसाब से जैसा बजट होना चाहिए था. स्टेट लेवल पर इंडस्ट्री के मामले पर वह नहीं हो पाया है.