झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सौंपे 5,000 कंबल - रांची में मिशन वन मिलियन स्माइल की शुरुआत

रांची में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने 5,000 कंबल के रूप में योगदान दिया. इस अवसर पर चैंबर के पदाधिकारियों शामिल रहे.

Jharkhand Chamber of Commerce handed over 5,000 blankets in ranchi
Jharkhand Chamber of Commerce handed over 5,000 blankets in ranchi

By

Published : Dec 13, 2020, 8:39 PM IST

रांची:ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े समेत अन्य सामान उपलब्ध हो, ताकि उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ सके. इसी उद्देश्य से झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने 5,000 कंबल के रूप में योगदान दिया. इस अवसर पर चैंबर के पदाधिकारी शामिल रहें.

5,000 कंबल मिशन के स्टोर में जमा

चैंबर के पदाधिकारियों में कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, मनीष सर्राफ, सुमित जैन, मुकेश अग्रवाल और अनिल अग्रवाल ने उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में उपायुक्त छवि रंजन को सांकेतिक रूप से इस डोनेशन के प्रतीक स्वरूप कुछ गर्म कपड़े सौंपे, जबकि सभी 5,000 कंबल मिशन के स्टोर में जमा कराए जा रहे हैं.

चैंबर के पदाधिकारियों ने इस नेक मुहिम

चैंबर के पदाधिकारियों ने इस नेक मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि चेंबर का प्रयास रहेगा कि शहर के व्यापारियों का इस मुहिम में और अधिक सहयोग प्राप्त हो. उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य सभी संस्थाओं और रांची के उन सभी जागरूक नागरिकों का आभार व्यक्त किया, जो जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इस मुहिम को मूर्त रूप दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार: अर्जुन मुंडा

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर इस मुहिम के समन्वयक उपसमाहर्त्ता संजय कुमार और समाजसेवी अतुल गेरा भी मौजूद थे. इस मुहिम से जुड़ी कई संस्थाओं जैसे रोटरेक्ट क्लब ऑफ सोशल सर्विस, मारवाड़ी युवा मंच, जेसीआई ने कांके और अनगड़ा प्रखंड की कुछ बस्तियों जैसे शासन, बड़ागांव, चिड़ी, मनातू, डुमरा टोली, टेंडर में जरूरतमंदों के बीच कंबल, गर्म टोपी, जैकेट, स्वेटर का वितरण किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details