रांचीःझारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2021 से किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए छात्राओं से आवेदन शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है और यह छूट सभी जाति वर्ग के छात्राओं को मिलेगी.
झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्राओं से नहीं लेगी एडमिशन फीस, कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला - झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी
झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2021 से किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए छात्राओं से आवेदन शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है. यह छूट सभी जाति वर्ग के छात्राओं को मिलेगी.
ये भी पढ़ें-LIVE मोटरसाइकिल चोरी: देखिए कैसे दो मिनट में बाइक ले उड़ा चोर
झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के मद्देनजर अभिभावकों की स्थिति को देखते हुए सत्र 2021 से किसी भी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए छात्राओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. उच्च शिक्षा में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. इसकी शुरुआत एमटेक और एमबीए पाठ्यक्रमों से की जा रही है. विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन सीयूजे की आधिकारिक वेबसाइट पर मांगा गया है .27 जून तक अंतिम तिथि है. इन पाठ्यक्रमों के अलावा पीजी लेवल पर 24 , यूजी लेवल पर दो पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. इस अकादमिक सत्र से सभी पाठ्यक्रमों में छात्राएं निशुल्क आवेदन कर सकेंगी.
कुलपति ने दी जानकारी
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आरके डे ने बताया कि इस महामारी के मद्देनजर छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है .कई छात्राएं ऐसी हैं जो उच्च शिक्षा में नामांकन लेने के बावजूद इस महामारी में परेशानियों के कारण पढ़ाई छोड़ देने के लिए विवश हो गई हैं. ऐसी छात्राओं को झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी मदद देगी.
कोविड केयर को लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम
वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय कोविड-19 से बचाव का टिप्स देने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ प्रतिभागी रोज हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों शिक्षकों और कर्मचारियों को कोरोनावायरस दौर में किस तरह अपने स्वास्थ्य को बेहतर करना है. इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है.
आरयू के वीसी से एनएसयूआई ने की मुलाकात
इधर एसएस मेमोरियल कॉलेज में बीकॉम सेमेस्टर 3, 2017-18 और बीए 2018-21 सेमेस्टर 3 के विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात की है. इस दौरान फॉर्म भरे जाने को लेकर हो रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया गया है. मौके पर ही कुलपति की ओर से कॉलेज प्रशासन को इस समस्या को दूर करने का निर्देश दे दिया गया.
एबीवीपी और एनएसएस का जागरुकता कार्यक्रम
इधर रांची विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर प्रेरित किया जा रहा है और जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. एनएसएस कार्यकर्ताओं ने जहां शहरी क्षेत्रों में लोगों को कोरोना टीका को लेकर जागरूक किया तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस संबंध में बताया.
खाद्य सुरक्षा पर आरयू में कार्यशाला
रांची विश्वविद्यालय के पीजी होम साइंस डिपार्टमेंट ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वस्थ कल के लिए आज का सुरक्षित भोजन पर इस दौरान विचार विमर्श किया गया. सुरक्षित भोजन को लेकर खाद्य शृंखला पर ध्यान देने पर भी विशेष रूप से विचार विमर्श हुआ. इस मौके पर विभाग के शिक्षकों के अलावा विभागाध्यक्ष और विद्यार्थी भी शामिल हुए.