नई दिल्लीः 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक गोयल का निधन हो गया है. आलोक गोयल कोरोना संक्रमण से संक्रमित थे और दिल्ली में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आलोक झारखंड कैडर के IAS अधिकारी थे.
यह भी पढ़ेंःटाना भगतों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
आलोक गोयल दिल्ली स्थित झारखंड भवन में रेसिडेंट कमिश्नर के पद पर रह चुके हैं और वर्तमान में ओएसडी के पद पर कार्यरत थे. वह झारखंड में लोहरदगा, चतरा के DC भी रह चुके थे. झारखंड में कई पदों पर रहने वाले आलोक गोयल तेज तर्रार IAS अफसर के रूप में उनकी पहचान थी.
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
बता दें कि बुधवार रात 12 बजे उनका निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. इसके बाद कोरोना से संक्रमित हो गए, जिससे उनकी तबियत और बिगड़ती चली गयी और फिर इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.