रांची:झारखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंटली एबल्ड ने बीसीसीआई से बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि झारखंड के दिव्यांग खिलाड़ी अपने हुनर का लोहा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोहा मनवा सके.
ये भी पढ़ें:जेएसए लीग 2023: शिवराम टुडरूस ने ग्राम विकास केंद्र को चटाई धूल, यहां देखें आगामी मैचों के लिस्ट
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंट एबल्ड को मजबूत बनाने के लिए डीसीसीआई (डिफरेंटली एब्लेड क्रिकेट कॉउंसिल ऑफ इंडिया) की ओर से पहल की जा रही है. ईस्ट जोन में आने वाले विभिन्न राज्यों के डिसेबल क्रिकेटर्स को कैसे बेहतर मौका मिले. डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पूरे देश में दिव्यांग खिलाड़ी अपने-अपने राज्यस्तरीय मैच खेलते आ रहे है. कहा कि खिलाड़ियों को उनके हुनर के हिसाब से सम्मान नहीं मिल पाता.
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से पैरा ओलंपिक गेम में प्लेयर्स को सम्मान मिलता है उसी प्रकार से दिव्यांग क्रिकेटरों को सम्मान नहीं मिल पाता. दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मान दिलाने के लिए बीसीसीआई को ठोस कदम उठाना चाहिए. इसी को लेकर देश के राज्यों में बैठक की जा रही है. ताकि झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के दिव्यांग खिलाड़ी बेहतर कार्य कर सकें.
डिफरेंटली एब्लेड क्रिकेट कॉउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव रवि चौहान ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेटर को बेहतर प्लेटफार्म दिलाने के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह से मुलाकात की थी. कहा कि उनकी तरफ से आश्वासन दिया गया है कि जब सभी राज्यों के क्रिकेट खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों की राय ले ली जाएगी तो आने वाले दिनों में दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन को भी बीसीसीआई से जोड़ा जाएगा.
उन्होंने बताया कि बीसीसीआई से निर्देश के बाद कई राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा डिसेबल्ड क्रिकेट कमेटी का गठन भी किया गया है.झारखंड में भी जल्द से जल्द जिसे वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी का गठन को लेकर पहल की जा रही है. कहा इसे लेकर खेल मंत्री से मुलाकात करेंगे और यहां के खिलाड़ियों को जल्द से जल्द सुविधा लाभ पहुंचाने का काम करेंगे.
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंटली एबल्ड के पदाधिकारी आफताब आलम ने कहा कि झारखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों और क्रिकेटरों के मनोबल बढ़ाने की बात की. कहा कि 2024 में राज्य में पहली बार दिव्यांग क्रिकेट इंटर जोनल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें खिलाड़ियों को पहली बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में एक कार इनाम के रूप में दी जाएगी. पदाधिकारियों ने कहा कि झारखंड सरकार की तरफ से क्रिकेटरों के लिए बेहतर संसाधन मुहैया कराई जाए. इसे लेकर आने वाले समय में राज्य के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से भी मुलाकात की जाएगी.