रांचीः झारखंड बोर्ड के इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम आज आएंगे. जैक अध्यक्ष आज दोपहर तीन बजे के बाद रिजल्ट जारी करेंगे. जैक ऑफिस से ही रिजल्ट जारी होंगे. जैक बोर्ड के इंटर साइंस के रिजल्ट पहले ही आ चुके हैं.
JAC Results: आज जारी होंगे झारखंड बोर्ड के इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट, छात्रों में उत्साह - जैक रिजल्ट
झारखंड इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट आज जारी होंगे. दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बता दें कि इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी उत्सुकता है. आज दोपहर बाद दोनों के परिणाम आ जाएंगे. परिणाम को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि साइंस की तरह क्या इन दोनों स्ट्रीम में भी लड़कियां परचम लहराएंगी, या फिर लड़के बाजी मारेंगे. गौरतलब है कि 23 मई को जैक ने मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट जारी किए थे. जिसमें छात्राओं ने परचम लहराया था.
झारखंड बोर्ड के इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट आज दोपहर 3बजकर 30 मिनट पर जारी होंगे. विद्यार्थी अपना रिजल्ट जैक के ऑफिसियल वेबसाइट जेएसी.एनआईसी.इन या फिर जेएसी.झारखंड.गव.इन पर देख सकते हैं. या फिर एसएमएस के जरिए भी विद्यार्थी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे. पिछले साल झारखंड बोर्ड ने इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट एकसाथ जारी किए थे. लेकिन इस बार साइंस का रिजल्ट पहले ही 23 मई को जारी कर दिया गया है. आज कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. विद्यार्थी रोल कोड और रोल नंबर की सहायता से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें किे इस साल झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं 14 मार्च से आयोजित की गई थीं. जो 5 अप्रैल तक चली. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थीं. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई थी.