झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC Results 2023: इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में सफल हुए छात्रों को सीएम की शुभकामनाएं, बोर्ड बच्चों को लेकर प्रयासरत- जैक सचिव - ईटीवी भारत न्यूज

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट के कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. आर्ट्स में 96 फीसदी बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन वहीं कॉमर्स में 88 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं जैक सचिव एमपी सिंह ने कहा कि सरकार और झारखंड एकेडमिक काउंसिल बच्चों को लेकर लगातार प्रयासरत है.

Jharkhand Board 12th results of intermediate commerce and arts
डिजाइन इमेज

By

Published : May 30, 2023, 8:25 PM IST

Updated : May 30, 2023, 8:41 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने एक सप्ताह के अंदर अपने सभी छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. 23 मई को मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी होने के बाद 30 मई को इंटरमीडिएट के आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. जैक सचिव एमपी सिंह ने रिजल्ट जारी होने के दौरान कहा कि झारखंड सरकार और झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपने छात्रों को लेकर लगातार प्रयासरत है.

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Result 2023: जारी हुआ झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, धनबाद की कशिश परवीन ने आर्ट्स में लहराया परचम

इस मौके पर जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा कि एकेडमिक काउंसिल अपने छात्रों को मजबूत करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं. भले ही परीक्षा की जिम्मेदारी जैक की हो लेकिन शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए भी एकेडमिक काउंसिल अपना सहयोग कर रहा है. रिजल्ट जारी होने के दौरान शिक्षा विभाग के निदेशक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा विभाग अपने छात्रों के लिए यह प्रयास कर रहा है कि भविष्य में उन्हें और भी मौका मिले इसको लेकर झारखंड बोर्ड लगातार अपने अधिकारियों और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहा है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार के निर्देश पर शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार वृद्धि हो रही है. आगे भी जैक का यह प्रयास रहेगा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाकर रखा जाए ताकि झारखंड के बच्चे देश और दुनिया में नाम रोशन कर सकें. इंटर के परिणाम जारी होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अधिकारियों ने बताया कि निश्चित रूप से इस वर्ष कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों का प्रदर्शन थोड़ा कम जरूर हुआ है. लेकिन आर्ट्स विषय में 96 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाकर यह बता दिया कि झारखंड के जंगलों में रहने वाले बच्चे भी पढ़ाई में बेहतर हैं.

सीएम ने दी शुभकामनाएंः जैक इंटर आर्ट्स में धनबाद की कशिश परवीन टॉप किया है. लोहरदगा की दीक्षा कुमारी ने राज्य में दूसरा स्थान पाया है जबकि रांची के सुधांशु कुमार ने तीसरा रैंक पाया है. वहीं कॉमर्स में रांची के बच्चों ने बाजी मारी है. वही इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं.

Last Updated : May 30, 2023, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details