रांची: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रदेश बीजेपी ने मोदी सरकार की सराहना की है. इस मामले पर प्रदेश बीजेपी ने कहा कि 70 वर्षों में जिस कार्य को किसी ने पूरा करने की हिम्मत नहीं जुटाई, उसे मोदी सरकार ने पूरा कर दिखाया. यह बात प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
झारखंड बीजेपी ने राहुल गांधी के राष्ट्रवाद पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस ने की आर्टिकल 370 पर माहौल खराब करने की कोशिश - बकरीद पर शांति व्यवस्था
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद बकरीद पर शांति व्यवस्था कायम रखने की बात पर सोमवार को झारखंड बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान प्रदेश बीजेपी ने मोदी सरकार की सराहना की तो वहीं राहुल गांधी के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाया.
क्या कहा प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने
इस अवसर पर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि आर्टिकल 370 और 35 ए की वजह से आतंकवाद बढ़ा था. इसके हटने पर अब विकास होगा. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 के हटने से अब जम्मू-कश्मीर में रहने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को भी उनका हक मिल पाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 370 पर पूरे माहौल को विषाक्त करने की कोशिश की, जिसकी हम निंदा करते हैं. साथ ही जिस तरह से राहुल गांधी ने कहा था कि लोगों के साथ ज्यादती हो रही है और सरकार से रिपोर्ट जारी करने की मांग की थी. इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे राहुल गांधी के राष्ट्रवाद पर ही सवाल उठते हैं.
मुफिज की घर वापसी पर बोले
वहीं, उन्होंने सऊदी अरब में कानूनी पेंचिदगी में फंसे मुफिज की घर वापसी को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बेहतर पहल कर घर वापसी में सराहनीय कदम उठाया है. इसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है.