झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरू, तैयार की जाएगी झारखंड सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कर रहे हैं, जिसमें राज्य सरकार के खिलाफ जनआंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

Jharkhand BJP Working Committee
राज्य सरकार के खिलाफ जनांदोलन करेगी बीजेपी

By

Published : Nov 23, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 11:42 AM IST

रांचीःबीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में चल रही बैठक में पूर्व सीएम रघुवर दास, बीजेपी प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद हैं. सेमी वर्चुअल माध्यम से राज्य के अन्य जिलों से पदाधिकारी जुड़े हैं. कार्यसमिति की बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.

झारखंड बीजेपी कार्यालय में सोमवार से दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक के पहले दिन जनता की समस्याओं का कैसे निदान हो. इसको लेकर कैसे सरकार को घेरा जाए. इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.

यह भी पढ़ेंःतुष्टिकरण और शिक्षकों को अपमानित कर रही है हेमंत सरकार, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश का आरोप

बैठक में प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ साथ विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित थे. मंगलवार को होने वाली बैठक में जिन मद्दों पर सहमति बन गई, उस मुद्दे से संबंधित प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

जनविरोधी नीतियों के लिए आंदोलन

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में जन विरोधी, विकास विरोधी, युवा विरोधी, आदिवासी, दलित महिला विरोधी राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर रणनीति तैयार की गई है. इसको लेकर जनआंदोलन शुरू किया जाएगा. इस आंदोलन को धारदार बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पार्टी के पास कार्यकर्ताओं की फौज है. उन्होंने कहा कि दो वर्षों में राज्य सरकार ने राज्य को 20 वर्ष पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा की संगठन को मजबूत करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के लिए आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Nov 23, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details