झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित, पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मनाएगी पार्टी - झारखंड बीजेपी न्यूज

झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित हुए. एक प्रस्ताव में बीजेपी ने राज्य की हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया है. दूसरे प्रस्ताव में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई. राज्य से संबंधित प्रस्ताव को पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने प्रस्तुत किया.

Two resolutions passed in BJP Working Committee meeting in ranchi
भाजपा कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Sep 7, 2020, 9:46 PM IST

रांची: झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित हुए. एक प्रस्ताव में झारखंड की राजनीतिक स्थिति का हवाला देते हुए सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया गया. झारखंड में आदिवासियों का नरसंहार, वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण, आपराधिक घटनाओं में इजाफा, प्रवासी मजदूरों की समस्या समेत नेता प्रतिपक्ष को लेकर हो रही राजनीति पर चर्चा हुई.

दूसरे प्रस्ताव में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं. इसमें नागरिकता संशोधन कानून, महिला सशक्तिकरण, धारा 370 35ए, राम मंदिर निर्माण, जल शक्ति मंत्रालय, वन नेशन-वन राशन कार्ड, जनजतीय विकास, आत्मनिर्भर भारत, गरीब कल्याण पैकेज, सेवा ही संगठन, नई शिक्षा नीति, राष्ट्र हित सर्वोपरि जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई.

राज्य से संबंधित प्रस्ताव को पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने प्रस्तुत किया. अनुमोदन विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने किया, जबकि केंद्र की उपलब्धियों के प्रस्ताव को महामंत्री सह सांसद समीर उरांव ने प्रस्तुत किया. इसका अनुमोदन सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने किया. अपने संबोधन में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड में बहुत तेजी से सरकार के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि इतना तीव्र एंटी इनकंबेंसी कहीं नहीं हुई है. बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार की गई. पार्टी ने 17 सितंबर से 25 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. इसके बाद 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की जयंती के दिन से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक आत्मनिर्भर भारत के तहत लोकल फॉर लोकल अभियान चलाया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता

अपने संबोधन में झारखंड के सह प्रभारी सह सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि लोग जब घरों में बैठे थे तो भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे रहे, जनता इसे समझती है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से कल हमारा ही होगा. कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तेजी से आगे बढ़ा है, राखी के त्योहार में 5 करोड़ राखी बनाकर देश की महिला शक्ति ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया, अब भारत रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन रहा है. संगठनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन करते हुए बूथ से लेकर मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर सांगठनिक विस्तार, आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह और प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बात रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details