झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Mann Ki Baat 100th Episode: मन की बात से समाज में आ रहा परिवर्तन- दीपक प्रकाश - ईटीवी भारत न्यूज

मन की बात 100वां एपिसोड, भारत के सामाजिक ताने-बाने को मजबूती देने, समाज को एक सूत्र में पिरोने और चरैवेति, चरैवेति, चरैवेति के संकल्प के साथ संपन्न हो गया. रांची में मन की बात कार्यक्रम को लेकर झारखंड बीजेपी नेताओं में उत्साह देखा गया. राजधानी में खिजरी विधानसभा क्षेत्र के महिलौंग जतराटांड़ बूथ संख्या 187 में आदिवासी समाज के लोगों के साथ बीजेपी नेताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना.

Jharkhand BJP workers listen to 100th edition of Mann Ki Baat program in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 30, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 2:00 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः चरैवेति, चरैवेति, चरैवेति के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण का समापन हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को झारखंड में उत्साह के साथ लोगों ने सुना. वहीं भाजपा ने राज्य के सभी बूथों पर मन की बात सुनने की व्यवस्था की गई.

इसे भी पढ़ें- मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले नवरत्न गढ़ में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, गवाह बने सैकड़ों लोग

रांची में खिजरी विधानसभा क्षेत्र के महिलौंग जतराटांड़ बूथ संख्या 187 पर बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोगों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मन की बात कार्यक्रम को सुना. उनके साथ प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, छोटानागपुर सरना समिति के अध्यक्ष बिरसा पाहन, सुजाता मिंज, सोहन मुंडा, अशोक मुंडा, रतनू कुजूर, शिबू मुंडा सहित बड़ी संख्या में जनजातीय लोगों ने पीएम मोदी की मन की बात का 100वां संस्करण को सुना.

जन आंदोलन का रूप ले चुका है मन की बात- प्रदीप वर्माः प्रदेश भाजपा के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम जन आंदोलन का रूप ले लिया है. यही कारण है कि आज यहां बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग भी मन की बात सुनने आये हैं. पीएम के मन की बात कार्यक्रम एक प्रेरणादायक उद्बोधन है.

समाज में परिवर्तन ला रहा मन की बात- दीपक प्रकाशः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह दुनिया का अनूठा कार्यक्रम है. पीएम के मन की बात से समाज में बदलाव हो रहा है. बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ, वोकल फॉर लोकल सहित कई ऐसे आह्वान पीएम ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से किया है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा हो रहा है. विपक्ष द्वारा मन की बात कार्यक्रम पर तंज कसने के सवाल पर दीपक प्रकाश ने कहा कि आज विपक्ष पीएम और उनकी मन की बात कार्यक्रम की लोकप्रियता से घबराई हुई है.

मन की बात आज देश की बात बन गया है- पीएमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 100वें मन की बात में कहा कि आज यह कार्यक्रम देश की आवाज बन गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे के गुणों की पूजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मन की बात दूसरे के गुणों से सीखने का माध्यम बन गयी है.

हमें एकाकी जीवन से बाहर निकलने में मदद की- पीएमः प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे याद है, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब सामान्य लोगों से मुलाकात हो जाती थी. 2014 में दिल्ली आने के बाद महसूस हुआ कि यहां तो सबकुछ अलग अलग है. शुरुआती दिनों में सबकुछ सूना सूना लगता था. 40 साल पहले घर छोड़ा तो क्या इसलिए कि अपने लोगों से कट जाएं. हर महीने मन की बात अपने लोगों से नजदीकी बनाये रखने एक माध्यम बन गया. मन की बात एक कार्यक्रम नहीं बल्कि मेरे लिए यह पूजा और व्रत के समान है. यह ईश्वर रूपी जनता के लिए प्रसाद की थाल बन गया है.

कार्यक्रम में कई हीरो से पीएम ने बात कीः पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मन की बात मेरे लिए आराधना है. जल संरक्षण के लिए कोई तालाब बना रहा है, कोई गरीब बच्चों को पढा रहा है तो मैं भावुक हो जाता हूं. मन की बात में हम जिन लोगों का जिक्र करते हैं, वे सब हमारे हीरो हैं. अपने 100वें संस्करण में हम उनमें से कुछ से बात भी करेंगे. पीएम ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम हमने हरियाणा से शुरू किया. सेल्फी विथ डॉटर अभियान की वजह से हरियाणा में जेंडर रेशियो बढ़ा है. प्रधानमंत्री ने इस अभियान को चलाने वाले सुनील से बात की. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का संतोष है कि मन की बात में नारी शक्ति का खूब जिक्र किया है. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के पेंसिल-स्लेट का काम करने वाले मंजूर अहमद से भी बात की.

वोकल फॉर लोकल में बहुत ताकत है- पीएमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वोकल फॉर लोकल में बहुत ताकत है, हमने मेक इन इंडिया की कई बार चर्चा मन की बात की है. मन की बात के जरिये जनांदोलन ने रफ्तार पकड़ी है. भारतीय खिलौने, छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करने जैसे कई उदाहरणों से बदलाव हुए हैं. विदेशी टूर जाने से पहले राज्य के अलग अलग राज्यों के 15 पर्यटन स्थल पर जरूर जाना चाहिए. यह आग्रह हमने मन की बात के माध्यम से देशवासियों से किया था, इसका असर दिख रहा है. पीएम ने अपने संबोधन में इसका भी जिक्र किया कि यूनेस्को के डीजी ने मन की बात के लिए बधाई दी है. पीएम ने मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

Last Updated : Apr 30, 2023, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details