झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनता के दिए सुझाव के आधार पर बीजेपी तैयार करेगी अपना घोषणापत्र, बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी मांगेगी लोगों से राय

झारखंड के आगामी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने फैसला लिया है कि अपना घोषणापत्र वह जनता के दिए सुझाव के आधार पर तैयार करेगी. इसके लिए बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी 19 अक्टूबर से अलग-अलग प्रमंडल में प्रवास करेगी.

प्रेस वार्ता करते मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष बीडी राम

By

Published : Oct 17, 2019, 4:57 PM IST

रांची:झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी जनता से संपर्क करने के लिए लगातार नए-नए अभियान चला रही है. जोहार जन आर्शीवाद यात्रा, कमल दूत अभियान जैसे कई अभियान बीजेपी ने शुरू किए हैं. इसी क्रम में बीजेपी का अगला कदम में बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी 19 अक्टूबर से अलग-अलग प्रमंडल में प्रवास करने जा रही है. यह जानकारी बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी 19 के अध्यक्ष बीडी राम ने प्रेस वार्ता में दी.

देखें पूरी खबर

हर प्रमंडल में मांगा जाएगा सुझाव
मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष और पलामू के सांसद बीडी राम ने गुरुवार को बताया कि कमिटी 19 अक्टूबर को पलामू , 21 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल, 23 अक्टूबर को दुमका, 24 अक्टूबर को धनबाद और 25 अक्टूबर को हजारीबाग का दौरा करेगी. उन्होंने बताया कि हर प्रमंडल में समाज के अलग-अलग तबकों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगा जाएगा ताकि झारखंड के निर्माण के लिए बनने वाले घोषणा पत्र की संरचना अच्छे से तैयार की जा सके.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम का 2 दिवसीय दौरा, राजनीतिक दलों से होगी मीटिंग

सुझाव पेटी में लोग डालेंगे सुझाव
बीडी राम ने कहा कि लोगों से संपर्क करने के अलावा पार्टी कमल दूतों, सोशल मीडिया और सभी प्लेटफार्म का उपयोग करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का फीडबैक लिया जा सके. उन्होंने कहा इसके लिए हर मंडल में एक सुझाव पेटी रखी जाएगी, जिसमें लोग लिखित रूप से अपने सुझाव डाल सकेंगे. उन्होंने बताया कि मंडल में सुझाव पेटी की जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा की होगी.

ये भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची रांची, विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर करेगी बैठक

घोषणा पत्र को कहा जाएगा संकल्प पत्र
इस सवाल पर कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य क्या है, उनका कहना है कि इस तरह के अभियान के पीछे का मकसद यह है कि आने वाले 5 साल में पार्टी अपनी कार्यावली तैयार करें जिससे की सत्ता में आने पर उसपर अमल किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने साफ किया कि 25 अक्टूबर के बाद ही घोषणा पत्र से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details