झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड भाजपा प्रदेश में पांच लाख पौधे लगाएगी, 24 से तीन दिन तक चलाएगी पौधरोपण अभियान - झारखंड में औषधीय पौधे

झारखंड भाजपा 24 जुलाई से तीन दिन तक प्रदेश भर में पौधरोपण अभियान चलाएगी. इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी के हर सांगठनिक मंडल में एक हजार पौधे रोपेंगे. इस तरह भाजपा की ओर से इस मानसून में उसके 513 सांगठनिक मंडल में कुल मिलाकर पांच लाख तेरह हजार पौधे रोपे जाएंगे. पार्टी अगले साल इन पौधों का जन्मदिन भी मनाएगी.

jharkhand bjp
झारखंड भाजपा

By

Published : Jul 22, 2020, 12:39 PM IST

रांचीः प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने झारखंड को हरा भरा बनाने में अपना योगदान देने के लिए रचनात्मक योजना बनाई है. इसके तहत भाजपा 24 से 26 जुलाई तक प्रदेश के अपने सभी 513 मंडलों में बूथ स्तर पर व्यापक पौधरोपण अभियान चलाएगी.

इस बाबत बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेश भर में 3 दिनों तक पौधरोपण अभियान चलाने की योजना बनाई गई है. इसके बाद 26 जुलाई को हर बूथ पर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे.

साहू के मुताबिक पार्टी ने हर मंडल में 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है. इस तरह प्रदेश भर में लगभग 5.13 लाख पौधे लगाने की योजना बनाई गई है. इस अभियान में फलदार और औषधीय गुणों से युक्त पौधे भी लगाए जाएंगे, जो आने वाली पीढ़ी को लाभ पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित

भाजपा पौधों का जन्मदिन मनाएगी

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं उन पौधों को लगाने वाले दिन को उनका जन्मदिन मानकर पार्टी अगले वर्ष इन पौधों का जन्मदिन भी मनाएगी. वहीं हर महीने के अंतिम रविवार को रेडियो से प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर भी सुनेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखेंगे ख्याल

आदित्य साहू ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक मानदंडों का पालन किया जाएगा. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा. सांगठनिक दृष्टिकोण से बीजेपी ने प्रदेश को 26 जिलों में बांटा है, जिनमें 513 मंडल हैं. इनमें लगभग 29,400 से अधिक बूथ कमेटी बनाई गईं हैं. इस तरह इस मानसून में हर मंडल में एक हजार पौधे के अनुसार भाजपा प्रदेश भर में पांच लाख से अधिक पौधे लगाने की योजना में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details