रांची:कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज होने लगी है. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक्टिवेट कर कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण और वंदे मातरम गान से हुआ.
इसे भी पढे़ं: झारखंड मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे मुलाकात
बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है, कोरोना संकट के बीच राज्य की जनता दवा, इलाज, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड के लिए तरसती रही, राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार का तांडव मचा रहा, किसानों के खून पसीना से उपजाए हजारों टन अनाज सरकार की लापरवाही के कारण बारिश में सड़ गए, किसान आज अपने बकाए भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली ऐसी है, की राज्य के पुलिस पदाधिकारी की भी हत्या हो जा रही है, रूपा तिर्की के माता-पिता सीबीआई जांच की गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं, लेकिन सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया.
केंद्र सरकार की तारीफ
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को निराश कर चुकी है, नौकरी और भत्ता के नाम पर ठगे गए युवा आज हाथ में आई नौकरी भी छीने जाने से भयभीत हैं, राज्य सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिये केंद्र पर दोषारोपण कर रही है, जबकि मोदी सरकार ने राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध कराया है, चाहे वैक्सीन हो, या फिर ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, इसके अलावा गरीबों को मुफ्त अनाज, किसानों के खाते में सम्मान निधि सब कुछ केंद्र ने दिया है.
इसे भी पढे़ं: UNLOCK 3.0: शाम 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, साप्ताहिक लॉकडाउन में खुला रहेगा मिल्क स्टोर
बीजेपी कार्यकर्ता करते रहे रक्तदान, हेमंत सरकार कर रही कफन बांटने की बात: दीपक प्रकाश
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों के द्वारा किए गए सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट के बीच 3000 यूनिट तक रक्त दान किया, वहीं हेमंत सरकार कफन बांटकर अपनी पीठ थपथपाती रही. उन्होंने राज्य में धीमे टीकाकरण अभियान के लिए राज्य सरकार और उनके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा किए गए दुष्प्रचार को जिम्मेवार ठहराया. बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लगातार उजागर करते रहने का निर्देश दिया गया है.
प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भी किया संबोधित
बीजेपी संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारीयों से आने वाले समय में होने वाले सांगठनिक, आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पूरे जून में पार्टी द्वारा अनेक सांगठनिक कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. इसे लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर पूरी तरह व्यापक और सर्वस्पर्शी बनाने में जुट जाने के निर्देश दिया है.
इसे भी पढे़ं:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संकल्प से सिद्धि-मिशन वन धन का किया शुभारंभ, जानें योजना की खास बात
बीजेपी का जून महीने का कार्यक्रम इस प्रकार है
- 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रत्येक मंडल में दो योग शिविर का आयोजन होगा
- 23 जून को पार्टी के संस्थापक एवम प्रेरणा पुरुष डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस और 6 जुलाई को उनकी जयंती को बृहद रूप से मनाया जाएगा. इस अवसर पर संगोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की जाएगी.
- 23 जून से 6 जुलाई तक पार्टी द्वारा बृहद पैमाने पर पौधरोपण कार्यक्रम किया जाना भी निर्धारित हुआ है. पार्टी पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक जनजागरण अभियान भी चलाएगी.
- स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक रहित जल स्रोत के लिए भी अभियान चलाया जाएगा.
- 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा हुई थी, जिसके विरोध में बीजेपी काला दिवस मनाएगी.
- 27 जून को बूथ स्तर तक मन की बात सुनने का कार्यक्रम निर्धारित है.
- 30 जून को पूरे प्रदेश में हूल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर हूल क्रांति को याद किया जाएगा. यह कार्यक्रम पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आयोजित होगा, जिसके प्रमुख मोर्चा के अध्यक्ष शिवशंकर उरांव होंगे.
कई कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी
वहीं इसके अतिरिक्त योग दिवस के कार्यक्रम प्रमुख आदित्य साहू, स्मृति दिवस और जन्मदिवस कार्यक्रम के प्रमुख डॉ प्रदीप वर्मा, काला दिवस के प्रमुख डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, मन की बात कार्यक्रम के प्रमुख काजल प्रधान को बनाने का निर्णय बैठक में लिया गया. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रदीप वर्मा ने किया.