रांचीःझारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जितना आक्रामक विपक्षी दल के नेता हैं, उतना की तल्ख बयान जेएमएम विधायक दे रहे हैं. अपनी ही सरकार की नीतियों से दुखी विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने पाकुड़ में कहा कि सरकार ने अपनी नीतियां नहीं बदली तो जनता इस सरकार को उखाड़ फेकेंगी. इस बयान से झारखंड बीजेपी काफी खुश हैं. बीजेपी ने कहा कि जेएमएम के विधायक ही सरकार को आइना दिखा रहे हैं.
जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम की बयानबाजी से बीजेपी खुश, कहा- सरकार को दिखा रहे हैं आइना - रांची न्यूज
जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बयान से झारखंड बीजेपी काफी खुश है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के विधायक ही सरकार को आइना दिखा रहे हैं. वर्तमान सरकार से राज्य की जनता संतुष्ठ नहीं हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम अच्छे, वरिष्ठ और अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. राज्य के विकास के लिए लोबिन हेम्ब्रम के मन में अपार विजन है और उनके बार बार दिए जा रहे बयान बताते हैं कि वह वर्तमान सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की शराब नीति, सुशासन और विकास के मुद्दे पर दर्पण दिखाते रहते हैं. लेकिन हमारी बात को स्वीकार नहीं करते. उनके ही विधायक आइना दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग हेमंत सरकार के कामकाज पर आवाज उठा रहे हैं, वह समाज को प्रिय हैं और बीजेपी का भी प्रिय हैं.
बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सिर्फ लोबिन हेम्ब्रम ही नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के कई विधायक सरकार की आलोचना कर रहे हैं. इसमें विधायक सीता सोरेन, दीपक बिरूआ, स्टीफन मरांडी जैसे कई नेता शामिल हैं. ये नेता समय समय पर सरकार को आइना दिखाते हैं. लेकिन सरकार आइना देखने को तैयार नहीं है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बीजेपी के बयानों को गंभीरता से जनता नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि कौन जेल जाएगा कौन बाहर रहेगा, यह जल्द पता चल जाएगा. राज्य सरकार पिछली सरकार के कार्यकलापों की जांच कराएगी.