झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 15, 2023, 6:54 PM IST

ETV Bharat / state

बीजेपी का स्नेह मिलन समारोह: बाबूलाल की अगुवाई में 2024 का चुनावी जंग जीतने का पार्टी ने लिया संकल्प

झारखंड बीजेपी की ओर से स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया है.

bjp Sneha Milan ceremony
bjp Sneha Milan ceremony

देखें पूरी खबर

रांची:स्नेह मिलन के जरिए झारखंड बीजेपी ने अगले वर्ष होनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी सीट जीतने का संकल्प लिया है. झारखंड बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पदभार ग्रहण के मौके पर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इस मौके पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बूथ जीतो चुनाव जीतो का आह्वान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से 2024 के चुनावी लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का लिया चार्ज, कहा- लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खिलेगा कमल

बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश: इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव को लेकर सभी भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी, जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं. उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीट चुनाव में जीतने का लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की इस भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को भी बदलने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी ने बेहतर कार्य किया है. हमारा पहला लक्ष्य बूथ कमेटी के बचे हुए काम को पूरा करना है. इसके अलावा नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धि से जनता को अवगत कराना है.

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मंत्र को स्मरण करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने दिलों में 'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो' को बसा कर रखना है. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने राज्य में हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड की सरकार लूट, भ्रष्टाचार में लिप्त है. देश में गैर भाजपा शासित प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है.

बीजेपी नेताओं ने बाबूलाल पर जताया भरोसा:राजधानी के कॉर्निवल हॉल में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में पार्टी के विधायक-सांसद के अलावे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने बाबूलाल मरांडी की संगठनात्मक क्षमता की सराहना करते हुए मिशन 2024 को कामयाब होने की उम्मीद जताई.

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी जरूर अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल होगी. संगठन महामंत्री प्रदीप वर्मा और बाल मुकुंद सहाय का मानना है कि जिस तरह से बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व क्षमता से कार्यकर्ताओं में उत्साह है, उससे साफ उम्मीद की जा सकती है कि लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीट पार्टी जीतेगी और विधानसभा चुनाव में वर्तमान कांग्रेस-झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने में सफल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details