रांची:स्नेह मिलन के जरिए झारखंड बीजेपी ने अगले वर्ष होनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी सीट जीतने का संकल्प लिया है. झारखंड बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पदभार ग्रहण के मौके पर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इस मौके पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बूथ जीतो चुनाव जीतो का आह्वान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से 2024 के चुनावी लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का लिया चार्ज, कहा- लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खिलेगा कमल
बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश: इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव को लेकर सभी भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी, जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं. उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीट चुनाव में जीतने का लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की इस भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को भी बदलने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी ने बेहतर कार्य किया है. हमारा पहला लक्ष्य बूथ कमेटी के बचे हुए काम को पूरा करना है. इसके अलावा नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धि से जनता को अवगत कराना है.