नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य के यूपीए सरकार के मॉब लिंचिंग कानून को काला कानून बताया. उन्होंने कहा कि एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए यह कानून लाया गया है. एक समुदाय को छोड़कर किसी भी धर्म, संप्रदाय के लोगों को यह कानून पसंद नहीं है.
Mob Lynching Act को दीपक प्रकाश ने बताया काला कानून, कहा- तुष्टीकरण की राजनीति का है उदाहरण - मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मॉब लिंचिंग कानून को काला कानून बताया है. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति का यह बहुत बढ़िया उदाहरण है. कांग्रेस एवं उसके साथ के दल मुस्लिमों को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं और उन को खुश करने की कोशिश में लगे रहते हैं.
ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने वाला चौथा राज्य बना झारखंड, जानिए स्पीकर, सीएम समेत किसने क्या कहा
उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति का यह बहुत बढ़िया उदाहरण है. कांग्रेस एवं उसके साथ के दल मुस्लिमों को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं और उन को खुश करने की कोशिश में लगे रहते हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी का ट्वीट आया था कि 2014 से पहले देश में लिंचिंग शब्द का वजूद नहीं था. राहुल ने आगे अपने ट्वीट में लिखा था धन्यवाद मोदी जी. राहुल गांधी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि मोदी सरकार के शासनकाल में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. उनको मैं यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस का भी वह इतिहास देख लें.