रांचीः पटना में विपक्ष के महाजुटान पर रांची में भाजपा के नेताओं ने जमकर निशाना साधा है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आदमकद प्रतिमा के अनावरण के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अपाध्यक्ष रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उनकी पुण्यतिथि को भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मना रही है.
ये भी पढ़ेंःOpposition Meeting: पटना में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान, बैठक में सीएम हेमंत सोरेन हुए शामिल
दीपक प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार 23 जून की जगह 25 जून को सम्मेलन करते, जब देश में लोकतंत्र की हत्या हुई थी और आपातकाल लगा था. उस वक्त बिहार की जनता ने जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में उसका विरोध किया था. दीपक प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. अब कहा जा सकता है परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित राजनीतिक दल एक जगह जमा होकर देश के विकास में रोक लगाने का काम कर रहे हैं. इसको देश की जनता अच्छी तरह समझती है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि एक दौर था जब कश्मीर जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत पड़ती थी. इसका विरोध डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था. उनके सपने को साकार करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में धारा 370 और 35A को खत्म कर 140 करोड़ भारतीयों की अभिलाषा को पूरा किया. उन्होंने कहा कि बेशक, डॉ श्यामा प्रसाद जी का जन्म बंगाल में हुआ था लेकिन उनका एकीकृत बिहार में हमेशा प्रवास हुआ करता था. झारखंड में मौजूद सिंदरी का जो खाद कारखाना है, वह बतौर उद्योग मंत्री के रूप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान के खिलाफ वीजा का उल्लंघन कर जम्मू कश्मीर गये थे. उनको जेल में डाला गया, जहां रहस्यमय तरीके से उनकी मृत्यु हुई. आजाद भारत में कांग्रेस ने देश का विभाजन किया था. लेकिन हमारे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पाकिस्तान का विभाजन किया. क्योंकि उस समय पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रदेश के रूप में पश्चिम बंगाल और पूर्वी पंजाब को पाकिस्तान को देना चाहते थे. लेकिन उन्होंने देश की एकता के लिए इसका विरोध किया. उनका नारा था कि देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान होना चाहिए. उन्हीं की बदौलत जम्मू कश्मीर में तिरंगा लहरा रहा है. वह धारा 370 को समाप्त कराना चाहते थे. उनकी उस सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पूरा किया गया. आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा को शांति मिली है.
रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान में नामदार नेताओं को कामदार नेता का काम पच नहीं रहा है. उन्हें पच नहीं रहा है कि एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया. रघुवर दास ने कहा कि देश की जनता मोदी जी से प्रेम करती है. 2024 में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए 400 से ज्यादा सीटों जीत दर्ज करेगी. झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर हमारी जीत होगी. आज पूरी दुनिया में मोदी जी का डंका बज रहा है. इससे विश्व में भारत का मान बढ़ा है. इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगी.
दरअसल, लोकसभा का चुनाव होने में करीब 11 माह का वक्त है. लेकिन अभी से ही पार्टियां कमर कसकर अपने-अपने एजेंडे को धरातल पर उतारने में जुट गई हैं. एक तरफ पटना में विपक्ष का आज महाजुटान हुआ तो दूसरी तरफ भाजपा जनता का विश्वास जीतने के लिए अपने बूते अभियान को धारदार बनाने में जुट गई है. घर-घर जाकर भाजपा के नेता केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का झारखंड आने का सिलसिला जारी है.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई, सांसद आदित्य साहू, सांसद संजय सेठ, डॉ आशा लकड़ा, समीर उरांव, समरी लाल कई नेता पहुंचे. इस मौके पर भारत रत्न स्वर्गीय लता मगेश्वर द्वारा गाये गये 'जरा याद करो कुर्बानी ' गीत को बजाकर उन्हें याद किया गया.