रांची: मध्य प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित झारखंड बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर जश्न मनाया और नारे लगाये. बीजेपी नेताओं ने चुनावी रुझानों को नतीजों में बदलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि यह पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है.
"जनता ने तोड़ा मुख्यमंत्री बघेल का घमंड":भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है, वहां जनता ने जनता के लिए समर्पित सुशासन की सरकार और कांग्रेस में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ अपनी राय दी है. दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्साहवर्धक नेतृत्व के कारण भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेई ने किया था, वहां कांग्रेस शासन के दौरान भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर था, यही कारण है कि वहां की परेशान जनता ने मुख्यमंत्री बघेल का घमंड तोड़ दिया है.
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि आने वाले दिनों में देश की राजनीति से कांग्रेस का सफाया हो जायेगा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद झारखंड विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की भारी जीत होगी और राज्य की जनता को वर्तमान महागठबंधन की अक्षम सरकार से भी बीजेपी को मुक्ति मिलेगी.