रांचीः सिमडेगा में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए संजू प्रधान की मौत पर सियासत जारी है. शुक्रवार को सिमडेगा का दौरा करने के बाद झारखंड बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही पार्टी ने ठठईगंगा पुलिस और सिमडेगा एसपी को बर्खास्त करने की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामला: मृतक की पत्नी का आरोप पुलिस ने ही करवाई हत्या, बाबूलाल मरांडी ने की CBI जांच की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लगता है कोई सफेदपोश का हाथ है जिसके कारण वहां की पुलिस आरोपी को बचा रही है. बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन जबतक रहेंगे इस राज्य में अमन चैन नहीं हो सकता. सिमडेगा की घटना में गलत लोगों को पकड़ कर लीपापोती करने में लगी है.
जानकारी देते बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी मृतक की पत्नी ने भाजपा शिष्टमंडल को बताई आपबीतीसिमडेगा में भीड़ की हत्थे चढ़ा संजू प्रधान की पत्नी ने बीजेपी के शिष्टमंडल से आपबीती बताई. बाबूलाल मरांडी ने इसपर जानकारी देते हुए बताया कि संजू प्रधान बगल के गांव में लगने वाले हाट में प्रतिबंधित मांस की हो रही बिक्री का हमेशा विरोध करता था. घटना के समय संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी अपने पति को बचाने की गुहार लोगों से लगाती रही मगर किसी ने मदद नहीं की. घटना के बाद तीन सादे कागज पर पुलिस ने सपना देवी से हस्ताक्षर करा लिया. बाबूलाल मरांडी ने इस घटना में किसी सफेदपोश का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जब तक है राज्य में शांति हो ही नहीं सकता. उन्होंने इस घटना को बड़ा साजिश बताते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
बाबूलाल ने धनबाद की घटना को बताया दुखद
धनबाद की घटना को दुखद बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कुछ ज्यादा हो गया. उन्होंने कहा कि जिसके साथ यह घटना हुई है वह वहां आकर गाली-गलौच कर रहा था. जिसके कारण बहस बढ़ती चली गयी. रांची में आयोजित इस प्रेस वार्ता में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सह रांची की मेयर आशा लकड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह मौजूद रहे.