रांची: राजधानी रांची में रविवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर रांची जिला प्रशासन हुआ सख्त, दिए जांच के आदेश
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रांची में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं. इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि यहां की पुलिस भी सरकार की तरह ही लापरवाह है. उन्होंने प्रशासन से मांग करते कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने वाले शख्स को कानूनी रूप से तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और उस पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव वहीं 10 जून को हुई रांची में हिंसात्मक घटना पर ओवैसी के आरोपों का जवाब देते हुए प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ओवैसी और उनके भाई संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण देने में हमेशा ही मुखर रहे हैं. अगर वो भाजपा पर आरोप लगाते हैं तो निश्चित रूप से वह अपना राजनीति साधने पहुंचे हैं. इसकी बीजेपी ने कड़ी निंदा की है.
क्या है मामलाः मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रांची आए. एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम प्रमुख के स्वागत के लिए भारी संख्या में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता मौजूद थे. यहां पर औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी सुनाई दिया. माना जा रहा है कि औवेसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाए थे. बहरहाल ये नारा किसने लगाया और उसका मकसद क्या था ये तो अभी सवालों के घेरे में हैं.