रांची:राज्य में बिजली संकट को देखते हुए जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) ने डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) को 400 करोड़ रुपये दे दी है. वहीं, जल्द ही बाकी बचे बकाया राशि को भी देने का आश्वासन दिया.
पिछले दिनों राज्य के डीवीसी कमांडिंग एरिया में बिजली संकट गहराने के बाद राज्य सरकार ने डीवीसी पर कई सवाल खड़े किए थे. जिस पर डीवीसी ने जवाब देते हुए कहा था कि पिछले कई सालों से राज्य सरकार का लगभग हजारों करोड़ रुपए बकाया रहने के कारण बिजली आपूर्ति ठप की गई है. जब तक सरकार द्वारा बकाया राशि को पूरा नहीं किया जाता है तब तक बिजली आपूर्ति डीवीसी, राज्य के विभिन्न जिलों में नहीं देगी.
ये भी पढे़ं-डीवीसी की बिजली कटौती से जनता परेशान, झामुमो ने डीवीसी सब स्टेशन पर किया प्रदर्शन
राज्य में बिजली कटौती से लोगों की परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन को शुक्रवार के दिन 400 करोड़ रुपए चुकाया, साथ ही झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द बकाया राशि भी भुगतान किया जाएगा. फिलहाल डीवीसी जो भी बिजली कटौती कर रही है. उस कटौती को बंद कर राज्य में बिजली बहाल कराई जाए ताकि लोगों की परेशानी कम हो सकें.
ये भी पढे़ं-विश्व हिंदू परिषद ने CM का फूंका पुतला, 48 घंटे के अंदर पानी-बिजली बहाल करने की मांग
बता दें कि दामोदर वैली कॉरपोरेशन द्वारा अपने बकाया राशि की मांग को लेकर 10 मार्च से राज्य के 7 जिलों में 18-18 घंटे बिजली आपूर्ति ठप कर दे रही है. जिसके बाद राज्य सरकार ने डीवीसी के इस रवैए पर सख्त प्रतिक्रिया भी दिया था. लेकिन डीवीसी ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि जब तक राज्य सरकार बकाया राशि नहीं देता, तब तक बिजली मुहैया कराना संभव नहीं है.
लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए डीवीसी को फिलहाल 400 करोड़ रुपए देकर बिजली आपूर्ति कराने का आग्रह किया गया है. जानकारी के अनुसार यह भी बताई गई है कि जल्द ही दामोदर वैली कॉरपोरेशन(डीवीसी) के चेयरमैन राज्य के ऊर्जा विभाग आकर, विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कर लोगों को बिजली कटौती की समस्या से निदान कराने और हल निकालने का काम किया जाएगा.