झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट में झारखंड बना बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट, स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों को सराहा - झारखंड न्यूज

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) की चौथी वर्षगांठ और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 25-26 सितंबर को दिल्ली में दो दिवसीय आरोग्य मंथन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट ऑन फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट (Best state in Fraud Prevention and Audit) में झारखंड को टॉप परफॉर्मर पुरस्कार दिया गया.

Jharkhand best performing state in Fraud Prevention and Audit
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/26-September-2022/jh-ran-04-award-7210345_26092022210246_2609f_1664206366_133.jpg

By

Published : Sep 26, 2022, 10:39 PM IST

रांचीःबेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट ऑन फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट में झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप परफॉर्मर पुरस्कार (Best state in Fraud Prevention and Audit) मिला. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) की चौथी वर्षगांठ और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 25-26 सितंबर को दिल्ली में दो दिवसीय आरोग्य मंथन समारोह में यह पुरस्कार झारखंड को दिया गया.

ये भी पढ़ें-न्यूयार्क में कोडरमा का बजा डंका, बेटी काजल कुमारी ने बाल मजदूरों की पीड़ा पर रखी राय

इससे पहले दिल्ली में कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की थी. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल की उपस्थिति में 25 और 26 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आरोग्य मंथन कार्यक्रम में चर्चा कराई गई.

आयुष्मान योजना के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ विश्व के अन्य भागों से आए स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा योजनांतर्गत उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने पर गहन चर्चा की गई. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अकादमिक क्षेत्र, थिंक-टैंक, उद्योग और मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र के वैश्विक व राष्ट्रीय विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे देश के AB-PMJAY के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की.

दो दिन में 12 सत्रःकार्यक्रम में कुल बारह सत्र थे. पहले दिन भारत में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज, डिजिटल स्वास्थ्य में अंतर-परिचालनीयता को बढ़ावा देना, PM-JAY की दक्षता को बढ़ाना, डिजिटल हेल्थ को अपनाना, साक्ष्य सूचित PM-JAY निर्णय के लिए स्वास्थ्य तकनीक आकलन और डिजिटल स्वास्थ्य से संबंधित गोपनीयता व सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर सत्र था तो दूसरे दिन के सत्रों में ABDM को लागू करने वाले राज्यों की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभ्यास, भारत में डिजिटल स्वास्थ्य बीमा, राज्यों द्वारा PM-JAY सर्वश्रेष्ठ अभ्यास, डिजिटल स्वास्थ्य में अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ अभ्यास, पहुंच सुनिश्चित करना, पीएम-जेएवाई के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में वहनीयता व गुणवत्ता और भारत में डिजिटल स्वास्थ्य के लिए आगे की कार्ययोजनाएं शामिल थीं.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर झारखंड को पुरस्कारःइस दौरानराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में झाररखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट ऑन फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह पुरस्कार पाने पर स्वास्थ्य विभाग के हर एक साथी को इसे समर्पित किया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट ऑन फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट टॉप परफॉर्मर पुरस्कार पाने पर खुशी जताई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह राज्य के लिए गौरव की बात है, गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है. एक तरफ हम संसाधनों को विकसित कर रहे हैं दूसरी तरफ इसे परफेक्ट बनाने के प्लानिंग पर वर्क आउट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details