झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रणजी ट्रॉफी: झारखंड ने उत्तराखंड को 6 विकेट से रौंदा, आशीष कुमार बने मैन ऑफ द मैच - झारखंड ने उत्तराखंड को हराया

रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय राउंड 6 इलाइट ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 6 विकेट से हराया. इस मैच में देवव्रत और आशीष कुमार का जलवा देखने को मिला.

ranji trophy, रणजी ट्रॉफी
जेएससीए स्टेडियम

By

Published : Jan 23, 2020, 3:12 AM IST

रांची: राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय राउंड 6 इलाइट ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 6 विकेट से हराया है. रविवार से शुरू हुए यह मैच काफी रोमांचक रहा. झारखंड की टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर दिखा. 5 विकेट चटकाकर आशीष कुमार मैन ऑफ द मैच बने.

देखें पूरी खबर

कुमार देवव्रत ने बनाए सबसे ज्यादा रन
उत्तराखंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में कुल 227 रन बनाए. इसके जवाब में झारखंड की टीम पहली पारी में 298 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम ने कुल 273 रन बनाया. झारखंड की टीम दूसरी पारी में कुल 4 विकेट खोकर 203 रन बनाया. झारखंड की टीम की ओर से पहली पारी में कुमार देवव्रत ने अपनी टीम के लिए 132 बॉल में 85 रन जोड़ा. वहीं दूसरी पारी में भी इस बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 157 बाल में 93 रन बनाया है.

ये भी पढ़ें-चतरा में 50 करोड़ की लागत से बनेगी मेगा डेयरी परियोजना: सत्यानंद भोक्ता

आशीष कुमार ने गेंदबाजी में ढाया कहर
इधर, झारखंड की टीम की ओर से आशीष कुमार ने 5 विकेट चटकाकर मैच को रोमांचक बनाया है और आशीष अपने नाम मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. चार दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान उत्तराखंड की टीम कुछ खास नहीं कर पाया और झारखंड की टीम के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि दोनों इनिंग्स में उत्तराखंड के टीम के तमाम बल्लेबाज आउट हो चुके थे. जबकि सेकंड इनिंग में झारखंड के छह बल्लेबाज पिच पर आए ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details