झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रणजी ट्रॉफी मैच में झारखंड ने असम को हराया, नाजिम सिद्दीकी बने मैच के हीरो - Jharkhand defeated Assam

रांची में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में झारखंड टीम ने असम को पराजित कर दिया. असम की टीम ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में झारखंड की टीम ने 415 रन बनाए. दूसरी पारी में असम की टीम मात्र 186 रनों पर पवेलियन लौट गई. झारखंड की ओर से नाजिम सिद्दीकी ने शानदार 173 रनों की पारी खेली.

Jharkhand beat Assam in Ranji Trophy match
रणजी ट्रॉफी मैच में झारखंड ने असम को हराया

By

Published : Dec 19, 2019, 7:24 PM IST

रांची:झारखंड के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित रणजी मैच में झारखंड की टीम ने असम के टीम को एक पारी और 67 रनों से पराजित कर दिया. नदीम सिद्दीकी को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस पूरे टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है.

देखें पूरी खबर

नाजिम सिद्दीकी के शानदार 173 रन की पारी के बदौलत झारखंड रणजी टीम ने गुरुवार को असम के टीम को एक पारी और 67 रनों से पराजित किया. झारखंड टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर कुल 415 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें नाजिम सिद्दीकी ने 173 रन, उत्कर्ष सिंह 58 रन, देवव्रत सिंह ने 44 रनों की पारी खेली.

इसे भी पढे़ं:-झारखंड-असम रणजी मैच: दूसरे दिन का खेल खत्म, झारखंड को मिली 235 रनों की बढ़त

असम की टीम नहीं दिखी लय में
असम की टीम ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में मात्र 186 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. झारखंड की टीम की ओर से शाहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटकाए, जबकि उत्कर्ष सिंह ने दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर झारखंड की टीम को जीत दिलाया.

नाजिम सिद्दीकी मैन ऑफ द मैच
असम की टीम की ओर से सबसे अधिक 55 रन रियान पराग ने बनाया. झारखंड टीम के नाजिम सिद्दीकी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस मैच में रांची जिले के विकेटकीपर बैट्समैन पंकज कुमार ने रणजी मैच में अपना डेब्यू किया और 35 रन के साथ एक स्टंप किया. उन्होंने 30 रनों की शानदार पारी भी खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details