झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: पांडेय गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, एटीएस ने एक होटल में छापेमारी कर धर दबोचा - झारखंड के टॉप संगठित आपराधिक गिरोह

झारखंड एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांडेय गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी आरोपी माइनिंग कंपनी को धमकी दे रहे थे. इसके लिए उन्होंने एक होटल में पनाह लिया हुआ था. सभी अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.

criminals of Pandey gang arrested
criminals of Pandey gang arrested

By

Published : Jun 22, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 11:50 AM IST

रांची: संगठित अपराधी गिरोहों के खिलाफ झारखंड एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बार एटीएस ने झारखंड के टॉप संगठित आपराधिक गिरोह में से एक पांडेय गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार अपराधी रांची के एक होटल में पनाह लिए हुए थे.

यह भी पढ़ें:PLFI को आर्म्स सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, हथियारों के जखीरा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

माइनिंग कंपनी को दी जा रही थी धमकी:झारखंड एटीएस को सूचना मिली थी कि रांची के एक नामचीन माइनिंग कंपनी को पांडेय गिरोह के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. ग्रुप के सदस्य माइनिंग कंपनी के संचालक को दफ्तर बंद करने की भी धमकी दे रहे थे. माइनिंग कंपनी को धमकी गिरोह के सरगना विकास तिवारी का खास अनुज तिवारी दे रहा था.

गिरोह के गुर्गों ने कंपनी के मोरहाबादी स्थित ऑफिस को जल्द से जल्द बंद करने का निर्देश दिया था, नहीं तो जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. लगातार धमकी मिलने के बाद मामले की जांच की जिम्मेवारी एटीएस को मिली. जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के जरिए एटीएस की टीम ने रांची के बरियातू इलाके में स्थित होटल डीएन ग्रैंड में छापेमारी की. होटल के कमरे से ही कुख्यात सुधीर कुमार उर्फ टप्पू, सुबोध कुमार साहू, टिंकू सिंह और राजेश झा गिरफ्तार किए गए. चारों पांडे गिरोह के सरगना विकास तिवारी के लिए काम करते हैं.

होटल में लिए हुए थे पनाह:टेक्निकल सेल की मदद से एटीएस को यह सूचना मिली कि रांची के एक होटल में रहकर ही पांडेय गिरोह के गुर्गे धमकी देने का काम कर रहे हैं. इसी सूचना पर एटीएस की टीम ने होटल में छापेमारी की, जिसमें चारों कुख्यात धर दबोचे गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 एमएम का पिस्टल, कारतूस और कई मैगजीन बरामद किया है. मौके पर मौजूद अपराधियों के दो वाहनों को भी एटीएस ने जब्त किया है.

गिरफ्तार चारों का है आपराधिक इतिहास:गिरफ्तार अपराधियों में सबसे ज्यादा मामले सुधीर कुमार पर दर्ज हैं. सुधीर पर पांच हत्या, दो हत्या का प्रयास सहित आर्म्स एक्ट के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. बाकी तीन अपराधियों के ऊपर भी अलग-अलग जिलों में कई कांड दर्ज हैं.

Last Updated : Jun 22, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details