झारखंड

jharkhand

एथलेटिक प्रशिक्षक मारिया गोरती खलखो के मदद के लिए उठने लगे हाथ, झारखंड सरकार से पेंशन की मांग

By

Published : Feb 18, 2022, 8:33 AM IST

जैवलिन थ्रो की नेशनल प्लेयर मारिया गोरती खलखो की हालत काफी दयनीय है. उनका स्वास्थ्य भी सही नहीं चल रहा है. इसे लेकर उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. अब सरकार ने उनकी मदद की है. झारखंड खेल निदेशालय (Jharkhand Sports Directorate) की ओर से उन्हें तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है.

Jharkhand athletic
Jharkhand athletic

रांची:झारखंड सरकार राज्य मेंखेल और खिलाड़ियों के विकास को बढ़ावा देने की लगातार बात करती है. झारखंड को स्पोर्ट्स हब बनाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन ऐसे कई खिलाड़ी भी हैं जिनकी आर्थिक हालत बेहद खराब है और उन्हें सरकारी मदद की जरूरत है. जैवलिन थ्रो की नेशनल प्लेयर रह चुकी और शानदार एथलेटिक्स कोच मारिया गोरती खलखो भी इन दिनों खराब हालत में हैं. उनकी सेहत भी काफी नासाज है. इसकी जानकारी जब झारखंड खेल निदेशालय को मिली को विभाग ने उन्हें सहायता राशि दी है. रांची जिला खेल अधिकारी उपवन बड़ा और कार्यालय के कर्मचारी मुकेश कुमार उनके आवास पर पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना. साथ ही तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की.

इसे भी पढ़ें:फिर बिगड़ी पूर्व जैवलिन थ्रो खिलाड़ी मारिया की तबीयत, सरकार से लगाई मदद की गुहार

एक प्रतिनिधि के रूप में उनके आवास पर पंहुचे रांची जिला खेल अधिकारी उपवन बड़ा और कार्यालय के कर्मचारी मुकेश कुमार ने विभाग की ओर से एथलेटिक प्रशिक्षक मारिया गोरती खलखो को दवा की व्यवस्था के लिए 25000 का चेक उपलब्ध कराया गया. विभाग की ओर से उनका तत्काल इलाज शुरू करवाने का आश्वासन भी दिया गया है. आगे की प्रक्रिया के लिए रांची जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा एक रिपोर्ट बनाकर झारखंड खेल निदेशालय को भेजेंगे और पूरे मामले को सरकार तक पहुंचाएंगे.


झारखंड सरकार से पेंशन की मांग: मारिया खोलखो अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी हैं. राज्य सरकार के खेल विभाग में अनुबंध पर उन्होंने सेवा भी दी है. प्रशिक्षक के रूप में कई खिलाड़ियों को उन्होंने अपने हाथ से गढ़ा है. इन दिनों उनकी सेहत सही नहीं है, वह काफी बीमार है और आर्थिक संकट से गुजर रही हैं. विभिन्न खेल संघ एसोसिएशन (Sports Federation Association) और खेल जगत से जुड़े लोगों ने खेल विभाग से मांग किया है कि झारखंड सरकार ऐसे खिलाड़ियों को चिन्हित कर उनके लिए पेंशन योजना की शुरुआत करें. ताकि राज्य और देश का नाम रोशन करने वाले ये खिलाड़ी बेबसी की जिंदगी ना जिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details