मनरेगा में रोजगार देने में 9वें और मजदूरी भुगतान में पहले स्थान पर झारखंड - jharkhand at ninth place in providing employment in mgnrega
मनरेगा में रोजगार देने में नौवें स्थान और मजदूरी भुगतान में पहले स्थान झारखंड. राज्य में पिछले 4 महीनों अप्रैल से जुलाई के बीच 275.46 लाख मानव दिवस रोजगार सृजन कर जुलाई तक के लक्ष्य के विरूद्ध 91 प्रतिशत का काम पूर्ण कर लिया गया है.
रांची: मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना) के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में लक्ष्य के विरूद्ध रोजगार सृजन में झारखंड देश में नौवें स्थान पर है. राज्य में पिछले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के बीच 275.46 लाख मानव दिवस रोजगार सृजन कर जुलाई तक के लक्ष्य के विरूद्ध 91 प्रतिशत काम पूर्ण कर लिया गया है. चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई तक 303.06 लाख मानव दिवस रोजगार का लक्ष्य निर्धारित था.
झारखंड कार्य समाप्ति के बाद समयबद्ध मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया में देश में पहले स्थान पर है. जुलाई तक 99.26 प्रतिशत श्रमिकों के मजदूरी भुगतान के लिए फण्ड ट्रांसफर ऑर्डर हस्ताक्षरित कर भारत सरकार को भेज दिया गया है.
इस मामले में झारखंड पहले, उत्तराखंड दूसरे, केरल तीसरे और मिजोरम चौथे स्थान पर है. कार्य पूर्णता (लेबर बजट प्रगति) का राष्ट्रीय औसत 79 प्रतिशत और मजदूरी भुगतान प्रकिया का राष्ट्रीय औसत 85.74 प्रतिशत है.